यूपी में 'अग्निपथ' के खिलाफ हिंसा करने वाले 260 आरोपी अरेस्ट, इस संगठन का नाम आया सामने

केंद्र सरकार की 'अग्निपथ योजना' के विरोध के चलते उत्तर प्रदेश में आग लगाने वाले उपद्रवियों पर पुलिस का शिकंजा कसना शुरू हो गया है। राज्य के अलग-अलग जिलों में अब तक 260 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उधर, इस हिंसा के पीछे कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया का नाम सामने आ रहा है, जो कि पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की छात्र इकाई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी पुलिस ने छह एफआईआर दर्ज की हैं। अभी तक 260 आरोपियों को अरेस्ट किया है। सबसे ज्यादा 109 आरोपी बलिया से गिरफ्तार हुए हैं। बलिया में कल यानी शुक्रवार को ट्रेन जलाने के साथ ही सरकारी और गैरसरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त दिया गया था। साथ-साथ आगजनी भी की गई।
उधर, अलीगढ़ में भी उपद्रवियों ने जमकर बवाल मचाया। जट्टारी पुलिस चौकी को जला दिया और हाईवे पर भी वाहनों में तोड़फोड़ करके सरकारी वाहनों के टायर जला दिए। पुलिस इस हिंसा में अब तक 30 आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है।
मथुरा में 70 आरोपी, वाराणसी में 27 और गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट से 15 आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। बता दें कि देश के कई हिस्सों में आज तीसरे दिन भी अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसा हो रही है। उत्तर प्रदेश के एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि हमें एजेंसियों से इनपुट मिले थे कि कुछ संगठन हिंसा भड़काने का काम कर रहे हैं। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था हाथ में लेने की किसी को इजाजत नहीं है। युवाओं को बातचीत के माध्यम से अपनी मांगें सामने रखनी चाहिए। युवाओं को भड़काने वालों पर और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS