UP Corona Update : कोरोना मुक्त होने की राह पर यूपी तेजी से अग्रसर, आज आए 3900 नए केस, जानिये सीएम योगी ने किसे दिया श्रेय

UP Corona Update : कोरोना मुक्त होने की राह पर यूपी तेजी से अग्रसर, आज आए 3900 नए केस, जानिये सीएम योगी ने किसे दिया श्रेय
X
सीएम योगी ने गोंडा जिले के जिला अस्पताल और पंतनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा करने के दौरान कहा कि प्रदेश में अब कोरोना के सक्रीय मरीजों की संख्या 3,10,000 से गिरकर 76,000 हो गई है।

उत्तर प्रदेश कोरोना की दूसरी लहर से मुक्त होने की राह पर तेजी से अग्रसर है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित 3900 नए मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी 76 हजार पर पहुंच चुकी है। सीएम योगी का कहना है कि यह सब गांवों में युद्धस्तर पर चले ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट अभियान की वजह से मुमकिन हो पा रहा है। उन्होंने दावा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो प्रदेश जल्द ही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से पूरी तरह निजात पा लेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोंडा जिले के जिला अस्पताल और पंतनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा करने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 30 अप्रैल को सक्रिय मामले 3,10,000 तक पहुंचे थे, जो अब घटकर 76,000 रह गए हैं। इसी प्रकार रोजाना मिलने वाले नए मरीजों की संख्या में भी कमी आई है। एक दिन में मिलने वाले नए मरीजों के लिहाज से 24 अप्रैल को सर्वाधिक 38,000 मरीज मिले थे, लेकिन अब यह संख्या 3,900 तक हो गई है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे के अंदर प्रदेश में 3,26,000 से अधिक टेस्ट हुए हैं। प्रदेश में पॉजिटिविटी 17% के लगभग पहुंच गई थी, जो अब घटकर 2% के आसपास आ गई है।

सीएम योगी ने महामारी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए गांवों में चलाए जा रहे ट्रिपल टी यानी ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट महाभियान की सराहना की। साथ ही दोहराया कि प्रदेश सरकार कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने के साथ ही दिसंबर माह में आने वाली संभावित तीसरी लहर के लिए भी तैयारियां कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर से पहले हम दस साल से छोटे बच्चे के सभी अभिभावकों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेट कर देंगे। उन्होंने वैक्सीनेशन का महत्व समझाते हुए विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वो कोरोना वैक्सीन अवश्य लगाएं ताकि महामारी से लड़ाई की यह जंग और मजबूत हो सके।

मरीजों से जाना हाल

जिला अस्पताल का दौरा करने के दौरान सीएम योगी ने कोविड मरीजों से बातचीत की। उन्होंने मरीजों से जानने का प्रयास किया कि वे अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं से संतुष्ट हैं या नहीं। साथ ही, अधिकारियों को निर्देश दिया कि होम आइसोलेशन के मरीजों का भी पूरा ख्याल रखा जाए। किसी को भी इलाज या अन्य किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए।


Tags

Next Story