UP Big Road Accident: मैनपुरी में बेकाबू ट्रक घर में घुसा, चार लोगों की मौत, पांच घायल

UP Big Road Accident: मैनपुरी में बेकाबू ट्रक घर में घुसा, चार लोगों की मौत, पांच घायल
X
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी में हुए हादसे में जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी (Mainpuri) में सोमवार की देर रात बड़ा सड़क हादसा (Major Road Accident) हो गया। यहां बेकाबू ट्रक (Uncontrollable Truck) एक घर के भीतर घुस गया। हादसे में घर में मौजूद पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि ट्रक में सवार दो लोगों ने भी दम तोड़ दिया। हादसे में कुल पांच लोग घायल (Five People Injured) हुए। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी है। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस हादसे पर दुख जताते हुए दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरियों से लदा ट्रक शुक्रवार की देर रात एक घर में जा घुसा। घर में उस वक्त रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी मौजूद थी। बेकाबू ट्रक ने घर की दीवारों को तोड़ते हुए घर के भीतर प्रवेश किया और पति-पत्नी को कुचल दिया। ट्रक में चालक और परिचालक समेत सात लोग सवार थे। इनमें से दो लोगों की मौत हो गई। ऐसे में कुल चार लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि बाकी पांच लोग घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कई घायल भी मलबे के नीचे दबे थे। पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करके शवों और घायलों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। मैनेपुरी के एसपी कमलेश दीक्षित भी मौके पर पहुंचे। घायलों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सीएमओ पीपी सिंह ने बताया कि कुल पांच घायलों को लाया गया था, जिसमें से दो की हालत बेहद गंभीर बनी है। उधर, एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। छानबीन के बाद हादसे की वजह पता चल पाएगी।

सीएम योगी ने दुख जताया

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी में हुए हादसे में जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। सीएम ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

Tags

Next Story