सीएम योगी के ऑफिस के बाहर आत्मदाह की कोशिश के मामले में 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज, महीने भर से पुलिस थाने के चक्कर लगा रही थी दोनों

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय के बाहर मां बेटी की आत्महत्या की कोशिश के मामले में उकसाने वाले 4 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने एमआईएम के नेता को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा कि मां-बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाया गया था।
चार के खिलाफ मामला दर्ज
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ के पुलिस कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि मां-बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले 4 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पहले मां बेटी दोनों ही कांग्रेस कार्यालय गए थे। जहां पर कांग्रेस नेता अनूप पटेल भी मौजूद थे।
कांग्रेस नेता अनूप पटेल आरोपित
पुलिस ने इस मामले में आसमां और कबीर खान को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने अमेठी में एमआईएम जिला अध्यक्ष कदीर खान को भी गिरफ्तार किया है। तो वहीं दूसरी तरफ अमेठी से कांग्रेस नेता अनूप पटेल को आरोपित बनाया गया है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने इस मामले में चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
सीएम योगी के ऑफिस के बाहर मां बेटे ने आत्महत्या की कोशिश की
जानकारी के लिए बता दें कि कल शुक्रवार बीती शाम लखनऊ के हजरतगंज इलाके में सीएम योगी के कार्यालय लोक भवन के गेट नंबर 3 के बाहर अमेठी जिले की एक महिला और उसकी बेटी ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी।
महीने भर से पुलिस थाने के चक्कर लगा रही थी मां बेटी
जिसके बाद मां बेटी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। तो वही दोनों को तत्काल रुप से नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां पर दोनों का इलाज किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि वह एक महीने से पुलिस अधिकारियों के पास जाकर चक्कर काट कर परेशान हो गई थी। जिसके बाद उसने यह फैसला लिया उसने पुलिस पर आरोप लगाया कि उसकी समस्याओं को किसी ने नहीं सुना।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिला 9 मई 2020 को अर्जुन और अन्य तीन के खिलाफ मामला दर्ज कराने गई थी। लेकिन उसके बाद पुलिस ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की। वहीं दूसरी तरफ पीड़ित महिला और उसकी बेटी ने लोग भवन के बाहर अचानक से अपने आप को आग लगा ली।
चार पुलिसकर्मी सस्पेंड
इस दौरान मां 80 फ़ीसदी और बेटी 40 फीसदी भी जल गई हैं। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसके बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि इस मामले में दोषी लोगों पर पूरी तरह से कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लोकभवन पर घटना के समय तैनात चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इनके खिलाफ महिला द्वारा खुद को आग लगाने में रोकने में नाकाम रहने पर कार्रवाई की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS