Aligarh Murder : तांत्रिक ने बच्चे के मिलने की जगह बताई तो नाबालिग हत्यारों ने शव निकालकर वहीं फेंका, वारदात से पहले देखे क्राइम पेट्रोल के कई एपिसोड

उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के रघुपुरा गांव में पांच साल के मासूम की हत्या कर दी गई। हत्यारों ने लोगों के अंधविश्वास का फायदा उठाकर ऐसा दुस्साहस किया, जिससे सभी हैरान है। हत्यारों ने शव को उसी जगह पर ले जाकर फेंक दिया, जहां पर एक तांत्रिक ने बच्चा मिलने की बात कही थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनों नाबालिग आरोपियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे बच्चे (आदित्य) के पिता नीटू के खेतों पर काम करते थे। नीटू केवल उन्हें 50 रुपये मजदूरी देता था। वे कई दिनों से बोल रहे थे कि उन्हें ज्यादा दिहाड़ी चाहिए। इस पर कुछ दिन पहले नीटू से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि उन्होंने उसे ठिकाने लगाने की सोच ली। बाद में तय हुआ कि नीटू को किसी भी तरह सबक सिखाना है। अगर वह हाथ नहीं आया तो उसके बेटे आदित्य को मार देंगे। दोनों ने योजना तैयार की और इसके लिए बाकायदा क्राइम पेट्रोल सीरियल देखा ताकि पता लगा लें कि हत्या के बाद पुलिस क्या क्या सवाल करती है और किस तरह की गलतियां उन्हें पकड़वा सकती है। जब दोनों को लगा कि अब सब कुछ जान लिया है तो उन्होंने वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर ली।
13 फरवरी की घटना
आरोपियों ने अपने खूनी मंसूबे पूरे करने के लिए 13 फरवरी का दिन चुना। उस दिन कोहरा था। दोनों आदित्य को खेलने के बहाने गांव से बाहर लेकर गए और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद रात को बोरी में रखकर शव को दबा दिया। इस दौरान परिजन और ग्रामीण आदित्य को तलाशते रहे। अंधविश्वास में कुछ लोग तांत्रिक के पास गए और पूछा कि बच्चा कहां मिलेगा। तांत्रिक ने जो जगह बताई, आरोपियों ने अगले दिन उसी जगह पर जाकर शव को फेंक दिया। आदित्य का शव एक खेत में ट्यूबवेल की कुंडी से बरामद हुआ।
अपराध कभी नहीं छिपता
दोनों आरोपियों ने क्राइम पेट्रोल देखकर हत्या करने की साजिश तो रच डाली, लेकिन उन्होंने इस क्राइम शो से यह नहीं सीखा कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, उसका जुर्म कभी नहीं छिपता। पुलिस को जब पता चला कि बच्चे के पिता के खेत पर दो लड़के काम करते हैं और दोनों का कुछ समय पहले पैसों के लेनदेन को लेकर झगड़ा हुआ था तो तभी वे पुलिस के शक के घेरे में आ गए थे। इस दौरान कई अन्य सबूत भी मिले, जिससे पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS