सावन में चमत्कार: सरयू नदी में मिला 50 किलो चांदी का शिवलिंग, दूर-दूर तक हो रही चर्चा, जानें क्या है पूरा मामला

सावन में चमत्कार: सरयू नदी में मिला 50 किलो चांदी का शिवलिंग, दूर-दूर तक हो रही चर्चा, जानें क्या है पूरा मामला
X
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में सरयू नदी के दोहरीघाट कस्बे के रामघाट पर 50 किलो ग्राम की एक चांदी का शिवलिंग घाघरा नदी में मिला है। सरयू नदी मऊ जिले से होकर गुजरती है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मऊ (Mau) जिले में सावन (Sawan) के महीने में आखिरकार भगवान शिव ने दर्शन दे ही दिए। कहते हैं सावन में भगवान शिव के दर्शन हो जाए तो जीवन धन्य हो जाता है। ऐसा ही चमत्कार सरयू नदी के रामघाट पर हुआ। जहां एक 50 किलो चांदी का शिवलिंग (50 kg silver Shivling found in Saryu river) मिला है। इस शिवलिंग के मिलने के बाद लोगों की भीड़ दर्शन के लिए पहुंची और वहीं पुलिस को भी सूचना दी गई। अब शिवलिंग पुलिस स्टेशन में सम्मान के साथ हैं।

सरयू नदी के दोहरीघाट कस्बे के रामघाट पर 50 किलो ग्राम की एक चांदी का शिवलिंग घाघरा नदी में मिला है। यह शिवलिंग भगवानपुरा निवासी राम मिलन साहनी को नदी में बर्तन धोने के दौरान मिला। साहनी को नदी में कुछ चमकता हुआ दिखा था। राम मिलन साहनी ने पास जाकर देखा तो शिवलिंग मिला। चांदी का शिवलिंग मिलने की खबर तेजी से फैली और उसके बाद शिवलिंग को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

चांदी का शिवलिंग मिलने पर पुलिस ने बताया कि शिवलिंग को सम्मानपूर्वक थाने लाकर विधिवत पूजा की गई है। जिसके बाद जांच एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है। अब पुलिस जांच करेगी कि आखिर शिवलिंग किस इलाके का है और इसके पीछे क्या मामला है। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच करेगी। स्थानीय लोगों की मदद से शिवलिंग को नदी के पुलिस स्टेशन लाया गया।

Tags

Next Story