प्रयागराज पुलिस की गोली से 50 हजारी बदमाश घायल, कुशीनगर में चार बदमाश मुठभेड़ के बाद अरेस्ट

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति (Zero Tolerance Policy Against Criminals) के तहत यूपी पुलिस (UP Police) आरोपियों की धरपकड़ के अभियान में जुटी है। इसी कड़ी में आज प्रयागराज (Prayagraj) में जहां सामूहिक हत्याकांड (Mass Murder) के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ (Police Encounter) के बार गिरफ्तार किया गया है, तो वहीं कुशीनगर (Kushinagar) में पुलिस पर फायरिंग (Firing On Police) करने वाले चार बदमाशों को भी एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल आरोपियों को इलाज के लिए जहां अस्पताल में दाखिल कराया गया है तो वहीं अन्य बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रयागराज के थरवई इलाके के खेवराजपुर गांव में 22 अप्रैल की रात एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या हो गई थी। इस वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का बदमाश चिंटू खरबार फरार चल रहा था। आईजी रेंज ने उसके खिलाफ 50 हजार रुपये की इनाम राशि घोषित कर रखी थी। वो मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद जिले का रहने वाला है। पुलिस ने उसे दबोचने के लिए कई बार दबिश दी, लेकिन नहीं मिला।
इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि वो सोरांव इलाके में मलाका मय भैंसाही के निकट हाइवे पर देखा गया है। इस पर तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बदमाश को घेर लिया। बदमाश ने भागने के प्रयास में पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में चिंटू खरबार पांव में गोली लगने पर घायल हो गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया और अस्पताल में दाखिल कराया। इसी गिरोह के सात अपराधियों को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है। चिंटू खरबार का सगा भाई नबला खरबार भी चार मई को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ था। उसे भी गोली लगी थी। एसएसपी अजय कुमार का कहना है कि चिंटू खरबार की हालत गंभीर है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुशीनगर में चार बदमाश अरेस्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुशीनगर पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़ हो गई। इसमें चार बदमाशों में से एक के पांव पर गोली लगी। अन्यों ने भी भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें भी दबोच लिया। पुलिस को घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि यह चारों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं और कई वारदातें अंजाम करते थे। उनके पास से दो तमंचा, गोली, लग्जरी कार और अवैध रजिस्ट्रेशन प्लेट आदि बरामद हुई हैं। आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी गई है ताकि उनके द्वारा अंजाम दी गई वारदातों का खुलासा हो सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS