यूपी में पिछले 24 घंटे में 536 नए केस, आधे से ज्यादा लोगों ने दी कोरोना मात, ट्रूनेट मशीनों की हुई शुरुआत

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर भले ही तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन कोरोना को मात देने वालों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में 536 नए केस (Corona Cases) पाए गए हैं।
इसके साथ ही कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 12616 पर पहुंच गई है। हालांकि राहत की बात है कि कुल केस में से अब तक 7609 लोगों ने कोरोना को मात दे चुका है। राज्य में अब कुल 4642 एक्टिव केस है। 20 संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है।
इनमें से कानपुर नगर में तीन, आगरा, मेरठ, गाजियाबाद और प्रयागराज में दो-दो, लखनऊ, नोएडा, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, बस्ती, हापुड़, मथुरा, महाराजगंज में एक-एक मौत हुई है। इसके साथ संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या 365 पर पहुंच गई है।
इस बीच, योगी सरकार ने शुक्रवार को सभी जिलों में ट्रूनेट मशीनों की शुरूआत करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि इन मशीनों के जरिए जांच में तेजी आएगी और कुछ घंटों के भीतर ही रिपोर्ट भी आ जाएगी।
प्रदेश में 12616 पर पहुंचा कोरोना का आंकड़ा
कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा प्रभाव आगरा में देखने को मिल रहा है। यहां 1009 केस पाए गए हैं। वहीं, नोएडा में 864, कानपुर नगर में 636, मेरठ में 591, गाजियाबाद में 581, लखनऊ में 523, जौनपुर में 395, फिरोजाबाद में 359, बुलन्दशहर में 300, मुरादाबाद और सहारनपुर में 283-283, वाराणसी में 262, बस्ती में 251, रामपुर में 248, अलीगढ़ में 245, अमेठी में 215, बाराबंकी में 214, हापुड़ में 211, बिजनौर में 199, गाजीपुर में 169, सिद्धार्थनगर व संभल में 168-168, आजमगढ़ में 164, संतकबीरनगर में 157, अयोध्या में 156, मथुरा में 154, गोरखपुर में 150, मुजफ्फरनगर में 145, हरदोई में 143, देवरिया में 142, प्रयागराज में 140, कन्नौज में 131, बागपत में 124, मैनपुरी में 116, सुल्तानपुर में 114, बहराइच में 111, गोण्डा और बरेली में 110-110 संक्रमित पाए गए हैं।
इसके अलावा रायबरेली में 105, इटावा में 103, अम्बेडकर नगर में 99, महाराजगंज में 93, प्रतापगढ़ में 92, बरेली में 91, फतेहपुर और जालौन में 90-90, भदोहीं में 83, लखीमपुरखीरी में 82, उन्नाव में 81, अमरोहा में 78, पीलीभीत में 77, चित्रकूट में 75, झाँसी में 69, मऊ में 64, फर्रूखाबाद में 62, एटा में 61, बलिया व शाहजहांपुर में 60-60, कुशीनगर में 57, फर्रुखाबाद में 59, शामली व हाथरस में 56-56, औरैय्या व कौशांबी में 53-53, बदायूं में 52, बलरामपुर में 51, श्रावस्ती में 47, सीतापुर में 45, कानपुर देहात में 43, मिर्जापुर में 41, हमीरपुर में 40, चंदौली में 39, बांदा में 32, कासगंज में 31, सोनभद्र में 26, महोबा में 25, हमीरपुर में 22 एवं ललितपुर में 04 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले है।
स्वस्थ मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी
राज्य में अब तक 7609 लोगों ने कोरोना को मात दे चुका है। आगरा में 823, गौतमबुद्धनगर में 475, मेरठ में 393, कानपुर नगर में 344, लखनऊ में 370, गाजियाबाद में 333, फिरोजाबाद में 253, सहारनपुर में 233, मुरादाबाद में 214, जौनपुर में 179, रामपुर में 170, बस्ती में 165, वाराणसी में 162, बाराबंकी में 155, अलीगढ़ में 139, अमेठी में 134, गाज़ीपुर में 126, सिद्धार्थनगर में 116, बुलन्दशहर में 112, हापुड़ में 105, अयोध्या में 103, आजमगढ़ में 98, प्रयागराज व बिजनौर में 97-97, संभल में 90, देवरिया और संतकबीरनगर में 85-85, बहराइच में 81, प्रतापगढ़ में 76, मुजफ्फरनगर व सुल्तानपुर में 74-74, मथुरा और रायबरेली में 70-70, अमरोहा में 68, लखीमपुरखीरी में 64, गोण्डा में 62 मरीज ठीक हुए हैं।
Also Read-राजस्थान में 118 नए पॉजिटिव के साथ 3 की मौत, जयपुर में शुरू हुई शादियों की होड़
इसके अलावा गोरखपुर में 61, अम्बेडकरनगर में 56, कन्नौज और महाराजगंज में 51-51, कौशाम्बी, बलिया और हरदोई में 50-50, मैनपुरी में 48, इटावा में 47, पीलीभीत और शामली में 44-44, सीतापुर, फतेहपुर और बरेली में 42-42, जालौन में 41, बदायूँ और बागपत में 39-39, बलरामपुर में 36, मऊ में 38, चित्रकूट और भदोहीं में 36-36, झाँसी और फर्रूखाबाद में 33-33, उन्नाव और मिर्जापुर में 31-31, श्रावस्ती में 28, हाथरस में 27, औरैय्या में 26, बाँदा में 24, कासगंज में 23, शाहजहांपुर में 21, चंदौली में 20, एटा में 18, कुशीनगर में 14, कानपुर देहात में 12, महोबा में 11, सोनभद्र में 09, हमीरपुर में 08 और ललितपुर में 3 लोग स्वस्थ हुए हैं।
कोरोना से 365 लोगों ने गंवाएं अपनी जान
आगरा में 60, मेरठ में 47, कानपुर नगर में 25, अलीगढ़, फ़िरोज़ाबाद, गाज़ियाबाद में 19-19, मुरादाबाद में 13, बस्ती में 11, गौतमबुद्धनगर में 10, झाँसी में 9, गोरखपुर, 8, लखनऊ, मथुरा, संतकबीरनगर और बुलंदशहर में 7-7, वाराणसी में 6, हापुड़ में 5, आजमगढ़, बिजनौर, प्रतापगढ़, एटा, जालौन, अयोध्या, मैनपुरी और प्रयागराज में 4-4, अम्बेडकरनगर, जौनपुर, देवरिया और सिद्धार्थनगर में 3-3 लोगों की मौत हुई है।
वहीं, हाथरस, बदायूं, रामपुर, बरेली, मैनपुरी, चित्रकूट, उन्नाव, बागपत, महाराजगंज, औरैय्या, कुशीनगर व मुजफ्फरनगर में 2-2, अमेठी, बाराबंकी, रायबरेली, अमरोहा, इटावा, मऊ, चंदौली, बलरामपुर,बांदा, सुल्तानपुर, फर्रूखाबाद, श्रावस्ती, कानपुर देहात, महोबा और ललितपुर में 1-1 कोरोना ग्रसित युवकों की मौत हो चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS