यूपी में पिछले 24 घंटे में 5375 कोरोना केस, 2800 से ज्यादा मरीजों ने गंवाई अपनी जान

यूपी में पिछले 24 घंटे में 5375 कोरोना केस, 2800 से ज्यादा मरीजों ने गंवाई अपनी जान
X
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5375 कोरोना संक्रमित केस पाए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कुल 2800 से ज्यादा संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5375 कोरोना संक्रमित केस पाए गए हैं। एक दिन में ये सबसे ज्यादा केस का रिकार्ड है। वहीं, कोरोना संक्रमण के चलते 70 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कुल 2867 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, प्रदेश में शनिवार को 4638 संक्रमित मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब 46,294 ऐक्टिव केस है।

इसके अलावा राजधानी लखनऊ में शनिवार को कोरोना के कुल 769 मरीज मिले हैं। वहीं, गोरखपुर में 363, वाराणसी में 154, गाजियाबाद में 77, नोएडा में 98 और प्रयागराज में 300 नए केस मिले हैं। वहीं बरेली में 134, झांसी में 117, कानपुर नगर में 231 संक्रमित केस पाए गए हैं।

जबकि सहारनपुर में 128, आगरा में 42 और अयोध्या में 95 केस मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, देश के सभी राज्यों में से, उत्तर प्रदेश में कोविड का परीक्षण सबसे अधिक चल रहा है। प्रदेश में अब तक 41,84, 690 कोरोना टेस्ट किया गया है।

इनमें से 1 लाख 72 हजार 334 लोग पॉजिटिव पाए गए। हालांकि अब तक 1 लाख 21 हजार 090 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।


Tags

Next Story