Aligarh News: तेज रफ्तार वाहन ने अकराबाद में 7 वर्षीय बच्ची को रौंदा, हुई दर्दनाक मौत, आरोपी फरार

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) में 14 नवंबर को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दरअसल पनेठी गंगीरी रोड़ स्थित शाहगढ़ के पास एक तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से 7 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद बच्ची के परिवार में मातम पसरा है। जानकारी के मुताबिक बच्ची अपने मां के साथ रोड पर खडी थी, तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने बच्ची को रौंद दिया। इस हादसे में बच्ची बुरी तरह घायल हो गई थी। इलाज के लिए उसे फौरन अलीगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची के मौत के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। यह घटना अकराबाद थाना क्षेत्र की है।
मम्मी के साथ ननिहाल जा रही थी बच्ची
बता दें कि जिले के तहसील इगलास (Iglas) के गांव कनेटपुर के निवासी विवेक दीक्षित की पत्नी सुरभि अपने बच्चों के साथ भाई दूज के मौके पर अपने मायके जा रही थी। शाहगढ़ के पास बस से उतरकर सुरभि अपनी बेटी अनुष्का के साथ सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने अनुष्का को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। परिजनों ने बताया कि विवेक दीक्षित की तीन बेटियों में अनुष्का सबसे बड़ी थी। वह गांव के निकट एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ती थी।
आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर
घटना के बाद परिजनों ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक आरोपी की बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है, जबकि अभी तक आरोपी फरार है। आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी न होने के चलते परिजनों में नाराजगी है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। बता दें कि अलीगढ़ की रोड एक्सीडेंट में इस तरह से मासूम की जान जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है।
जिले में आए दिन इस तरह के सड़क हादसे होते रहते हैं। इस तरह के सड़क हादसों ने पुलिस प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है। पुलिस प्रशासन पर सीधे तौर पर सवाल भी उठ रहा है कि आखिर कब तक जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में पुलिस प्रशासन कामयाबी मिलेगी और कब तक हंसते खेलते मासूम इस तरह से सड़क हादसों में अपनी जान गंवाते रहेंगे।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan: कोविड के समय जब लोग मर रहे थे तब पीएम ने थाली बजाने के लिए कहा, राहुल गांधी नेे साधा निशाना
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS