75वें स्वतंत्रता दिवस पर जेल से 75 महिला कैदी हुई रिहा, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी को भेंट में दिये ये उपहार और आत्मनिर्भर बनने की नसीहत

यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Rajyapal Anandiben Patel) ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर जेल में बंद 75 महिला बंदियों के रिहा होने पर उनसे मुलाकात की। इस पर अवसर पर उन्होंने नारी बंदी निकेतन से रिहा हुई सभी महिला बंदियों को उपहार के रूप में साड़ी, शाल और मिठाई दी। इस दौरान राज्य पाल के प्रदेश के अपर गृह सचिव अवनीश कुमार अवस्थी भी मौजूद रहे। इस दौरान राज्यपाल ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की नसीहत भी दें।
जेल में सीखें हुनर से बने आत्मनिर्भर
दरअसल, शनिवार को राजभवन में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम किया गया था। इस मौके पर प्रदेश की जेलों में पिछले कई सालों से बंद (75 Women Prisoners) 75 महिला कैदियों को यहां से रिहा किया गया। सभी महिलाओं से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मुलाकात की और उन्हें उपहार दिये। इसके साथ ही राज्यपाल ने महिलाओं को कहा कि जेल में रहकर आप ने जो भी हुनर सीखें हैं। उसको अपनाते हुए आत्मनिर्भर बनें। साथ ही अपना परिवार का अच्छे से पालन पोषण करें। जेल में काम कर कमाये गये पैसों को बैंक में सुरक्षित रखें। उन्हें व्यर्थ कामों पर खर्च न करें।
अपर गृह सचिव ने कही ये बात
महोत्सव में राज्यपाल के साथ ही मौजूद अपर गृह सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने भी जेल से रिहा हुई महिला बंदियों से मुलाकात की। उन्होंने सभी से कहा कि वह बदले की भावना से बिल्कुल दूर रहें। जेलों में जो भी आधारभूत कमियां है। उन्हें मजबूत किया जा रहा है। जिसे जेल में बंद बंदियों को समस्याओं का सामना न करना पड़े। वहीं इस मौके पर जेल से रिहा हुई कई महिलाओं ने अपराध से नाता तोड़ने और अच्छा जीवन यापन करने की कसम खाई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS