यूपी में नाबालिग से दुष्कर्म प्रयास में 85 साल का बुजुर्ग दोषी करार, जानिये कितने साल की हुई सजा

यूपी में नाबालिग से दुष्कर्म प्रयास में 85 साल का बुजुर्ग दोषी करार, जानिये कितने साल की हुई सजा
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना 2015 की है। मुंगराबादशाहपुर थाने के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में रहने वाले एक पिता ने 27 अप्रैल 2015 को हौसिला प्रसाद पटेल के खिलाफ उनकी बेटी से दुष्कर्म प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था।

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म प्रयास में 85 साल के बुजुर्ग को दोषी करार देकर साल साल की सजा सुनाई है। दोषी पर 52 हजार रुपये की जुर्माना राशि भी लगाई गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना 2015 की है। मुंगराबादशाहपुर थाने के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में रहने वाले एक पिता ने 27 अप्रैल 2015 को हौसिला प्रसाद पटेल के खिलाफ उनकी बेटी से दुष्कर्म प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि 25 अप्रैल 2015 को 14 वर्षीय बेटी दवा लेने के लिए घर से निकली थी। रास्ते में हौसिला प्रसाद ने बहाने से उनकी बेटी को घर के अंदर बुलाया, जहां उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया।

इस दौरान आरोपी ने बच्ची को बुरी तरह से पीटा। बेटी के चिल्लाने की आवाज सुनकर आरोपी घबरा गया और वहां से फरार हो गया। बाद में बच्ची ने घर आकर पूरी बात बताई, जिसके बाद पीड़िता के पिता ने पुलिस को शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने तमाम सबूतों को इकट्ठा करके आरोपी के खिलाफ चार्जशीट फाइल कर दी। कोर्ट ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद आरोपी हौसिला प्रसाद को दुष्कर्म के प्रयास का दोषी पाया। दोषी को अब सात साल की सजा भुगतनी होगी और साथ ही 52 हजार रुपये की जुर्माना राशि भी अदा करनी होगी।

Tags

Next Story