यूपी में कोरोना के 8901 नए मरीज मिले, सीएम योगी ने बिजनौर में की समीक्षा बैठक, तीसरी लहर पर किया यह ऐलान

यूपी में कोरोना के 8901 नए मरीज मिले, सीएम योगी ने बिजनौर में की समीक्षा बैठक, तीसरी लहर पर किया यह ऐलान
X
उत्तर प्रदेश में 25 करोड़ 34 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण के साथ ही अब तक 98.58% से ज्यादा वयस्क आबादी को टीके की पहली डोज लग चुकी है।

उत्तर प्रदेश (UP) में कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) अभी तक प्रभावी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमित 8901 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बिजनौर (Bijnor) के संयुक्त चिकित्सालय में कोविड प्रबंधन (Covid Management) का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कोविड पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर के संयुक्त चिकित्सालय में कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। संबंधित अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी को अवगत कराया गया कि प्रदेश में तीसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना है। वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 72 हजार 393 है।

सीएम योगी को अवगत कराया गया कि इनमें से 98% से अधिक लोग मामूली लक्षणों के साथ घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। एक्टिव केस और पॉजिटिविटी दर में लगातार गिरावट आ रही है। सीएम को बताया गया कि 25 करोड़ 34 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण के साथ ही अब तक 98.58% से ज्यादा वयस्क आबादी को टीके की पहली डोज लग चुकी है। 31 जनवरी तक 100% पात्र लोगों को टीके की पहली डोज और 75% पात्र नागरिकों को दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य है।

इसी प्रकार 15-17 आयु वर्ग के 01 करोड़ 40 लाख 40 हजार किशोरों में से 85 लाख 21 हजार से अधिक यानी 61℅ किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है। इसी प्रकार 31 जनवरी तक के लक्ष्य के अनुसार पात्र 73% लोगों को प्रिकॉशन डोज भी मिल चुकी है।

मुख्यमंत्री योगी को जानकारी दी गई कि बीते 24 घंटों में 01 लाख 93 हजार 419 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 8901 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 16,786 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए। सीएम योगी ने निर्देश दिए कि कोई भी निःशुल्क मेडिकल किट से वंचित न रहे। दिव्यांग, निराश्रित और वृद्धजनों को घर बैठे चिकित्सा सहायता मुहैया कराई जाए।

टीकाकरण से वंचित लोगों को चिन्हित कर तत्काल उन्हें टीकाकवर दिया जाए। कोरोना की रोकथाम के उद्देश्य से जारी विशेष सर्विलांस अभियान के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। इसे और प्रभावी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि निगरानी समितियां, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की टीम घर पर जाए तो सभी सदस्यों के स्वास्थ्य का हाल-चाल लें।

सीएम योगी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोविड से लड़ने के लिए प्रदेश में 72,000 निगरानी समितियां हैं जिसमे से 1,500 निगरानी समितियां बिजनौर में क्रियाशील हैं। ऑक्सीजन की कमी से लड़ने के लिए ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेनें और एयर फोर्स के विमानों द्वारा ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई थी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 98% से अधिक लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है। बिजनौर में 43.28 लाख डोज़ उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। बिजनौर में लगभग 97% लोगों को पहली और 64% लोगों को दूसरी डोज दी गई है। 15-17 आयु वर्ग के लगभग 53% बच्चों को पहली डोज दी गई है।

Tags

Next Story