UP: संभल में बस और टैंकर के बीच भीषण टक्कर, 9 लोग की घटनास्थल पर मौत, 30 जख्मी

यूपी के संभल में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस भीषण दुर्घटना में घटनास्थल पर ही 9 लोगों की मौत हो गई है। जबकि हदसे में 25 लोग घायल बताये जा रहे हैं। बताया जाता है कि घने कोहरे की वजह से रोडवेज बस व गैस टैंकर के बीच नेशनल हाईवे पर आमने-सामने की टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार, मुरादाबार-आगरा नेशनल हाईवे पर संभल जिले के धनारी थाना क्षेत्र में यह भीषण सड़क दुर्घटना हुई है।
This incident occurred in the morning due to fog. 7 people are dead till now with 25 people injured. Rescue work of some people trapped inside, is still underway: Sambhal SP Chakresh Mishra https://t.co/VCwSCjBgXT pic.twitter.com/uMBmDN5O7p
— ANI UP (@ANINewsUP) December 16, 2020
यहां एक तेज रफ्तार कंटेनर सामने से दूसरी तरफ से आ रही रोडवेज बस से टकरा गया। दोनों वाहनों के बीच हुई टक्कर भीषण थी। इस दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दुर्घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। मौके पर पहुंचे लोगों तुरंत पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बस से मृतकों व जख्मी लोगों को निकालने का काम शुरू कराया। हादसे की जानकारी पर एसपी चक्रेश मिश्र भी घटनास्थल पर पहुंचे। बताया जाता है कि अब तक 7 शव बस से निकाले जा चुके हैं। दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस के अनुसार, हादसे में मरने वालों की संख्या एक दर्जन से भी ज्यादा हो सकती है।
यह भीषण सड़क दुर्घटना, मुरादाबाद-आगरा हाईवे 509 पर चंदौसी के धनारी कस्बे के निकट हुआ। जानकारी के मुताबिक गैस भरे टैंकर से आमने-सामने की टक्कर में रोडवेज बस के परखच्चे उड़ गए। वहीं, टैंकर में गैस भरी होने की जानकारी पर मौके पर फायर बिग्रेड की गाडि़यां भी बुलाईं गईं। दुर्घटना के बाद बस में फंसे जख्मी यात्रियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे के बाद एनएच 509 पर तुरंत यातायात रोक दिया गया। बताया जाता है कि रोडवेज बस मुरादाबाद से अलीगढ़ जा रही थी। वहीं गैस भरा टैंकर गुजरात से उत्तराखंड की ओर जाना था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS