फिरोजाबाद में शादी की खुशियां मातम में बदली, छज्जा गिरने से एक की मौत, 19 घायल

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बारात चढ़त की खुशी उस वक्त मातम में बदल गई, जब घर की छत का छज्जा टूटकर नीचे गिर गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हुए। पुलिस ने घायलों को एफएच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र के ताजपुर कुतुबपुर गांव में मजीद खान की बेटी तबस्सुम की शादी थी। बारात नगला दयाली बरहन आगरा से आई थी। दूल्हे को देखने के लिए एक मकान के छज्जे पर लोग खड़े थे। इस दौरान भीड़ बढ़ने से छज्जा बोझ सहन नहीं कर सका और भरभरा कर ढह गया। हादसा होते ही मौके पर अफरातफरी मच गई।
हादसे में बाराती भी घायल हो गए। बारात में हादसा होने की सूचना पाकर भारी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाना शुरू किया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि बारात में शामिल बानो, सलमा, सरीफन समेत 19 लोग घायल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS