यूपी में होली की खुशियां कई जगह मातम में बदलीं, नदी में डूबने से सात लोगों की मौत, सड़क हादसों में आठ ने गंवाई जान

यूपी में होली के दिन कई जगह हादसे हुए, जिनसे रंगों के त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं। सड़क हादसों में जहां आठ लोगों ने जान गंवाई, वहीं होली मनाने के बाद नदी पर नहाने गए सात लोग डूब गए। डूबने वालों में पांच लोग देवरियां से हैं। इसके अलावा फतेहपुर में भी दो लोग डूब गए। मृतकों के घर पर मातम पसरा है। एक युवक लापता भी बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बहराइच में पहलादी गांव के पास दो बाइकों के बीच टक्कर हो गई। हादसे में अंबर नामक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्यों की हालत गंभीर बनी है। बहराइच के ही कठाईघाट मार्ग पर भी दो बाइकों के बीच टक्कर हुई, जिसमें संतोष और दीपक नामक युवकों की मौत हो गई।
इसके अलावा बुलंदशहर में पिकअप वैन और कार के बीच हुई भिड़ंत में तीन महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जाडौल का रहने वाला परिवार किसी रिश्तेदार के यहां जा रहा था। पिकअप में 14 लोग सवार थे। कार से टक्कर होने के बाद वहां चीख पुकार मच गई। हादसे में 12 लोगों के घायल होने की भी सूचना है।
देवरिया में सलेमपुर कोतवाली के भटनी पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में अमित पांडे (15), कृष्णा (20) और कुश यादव (23) छोटी गंडक नदी में नहाने गए थे। पानी के तेज बहाव का वो सामना नहीं कर सके और डूब गए। सरयू नदी में डूबने से 22 वर्षीय अनुराग और तालाब में डूबने से 30 वर्षीय अनिल की मौत हुई है।
फतेहपुर में गंगा नदी में नहाने गए दो युवकों की मौत हो गई। होली मनाने के बाद फतेहपुर के रहने वाले आलोक गुप्ता (21) रितिक उमराव (18), अमित कुमार (18), राघव (20) गंगा नदी में नहाने गए थे। तेज बहाव में डूबने लगे तो चिल्लाने लगे। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर एक नाविक मदद को पहुंचा और आलोक, रितिक और अमित को पानी से बाहर निकाला। राघव पानी में बह गया। नदी से निकालने के बाद तीनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी है। पुलिस राघव की तलाश में जुटी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS