लखनऊ में पीसीएस अफसर की पत्नी की हत्या, भतीजे का शव भी फंदे से लटका मिला, पुलिस की थ्यूरी चौंकाने वाली

लखनऊ में पीसीएस अफसर की पत्नी की हत्या, भतीजे का शव भी फंदे से लटका मिला, पुलिस की थ्यूरी चौंकाने वाली
X
इलाहाबाद में टैक्स विभाग में मैनेजर की पोस्ट पर तैनात पीसीएस अधिकारी घनश्याम वर्मा अपनी पत्नी अनीता वर्मा और दो बेटों के साथ राजाजीपुरम ई ब्लॉक में रह रहे थे। उनका सगा भतीजा भी पिछले दस साल से साथ रह रहा था। जानिये वारदात के पीछे क्या वजह बताई जा रही ?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम में रहने वाले पीसीएस अधिकारी की 43 वर्षीय पत्नी की उनके सगे भतीजे ने गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भतीजे ने खुद भी फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्राथमिक जांच में वारदात की वजह आरोपी का मानसिक रोग बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इलाहाबाद में टैक्स विभाग में मैनेजर की पोस्ट पर तैनात पीसीएस अधिकारी घनश्याम वर्मा अपनी पत्नी अनीता वर्मा और दो बेटों के साथ राजाजीपुरम ई ब्लॉक में रह रहे थे। उनके छोटे बेटे की उम्र नौ साल और बड़े बेटे की उम्र 19 वर्ष है। घनश्याम वर्मा के साथ उनका सगा भतीजा अजीत वर्मा भी पिछले दस साल से रह रहा था।

पुलिस को घनश्याम वर्मा से ही फोन पर इस वारदात की सूचना मिली। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि अनीता वर्मा का शव बाथरूम में पड़ा है, जबकि अजीत वर्मा का शरीर फंदे से लटका है। पुलिस ने बताया कि वारदात के वक्त घर पर केवल छोटा बेटा मौजूद था, जबकि बड़ा बेटा बाहर गया था। बड़े बेटा जब सुबह वापस आया तो उसने शवों को देखकर अपने पिता को सूचित किया।

बताया जा रहा है कि आरोपी बेरोजगार था और पिछले काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। हालांकि जांच के बाद ही हत्या की वास्तविक वजह पता चल पाएगी। जांच अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Tags

Next Story