लखनऊ समेत छह जगह आरएसएस कार्यालयों को उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी तमिलनाडु से अरेस्ट, यूपी पुलिस कर रही पूछताछ

लखनऊ समेत छह जगह आरएसएस कार्यालयों को उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी तमिलनाडु से अरेस्ट, यूपी पुलिस कर रही पूछताछ
X
मड़ियांव पुलिस को संघ से जुड़े डॉ. नीलकंठ ने शिकायत दी थी कि व्हाट्सएप पर तीन भाषाओं में आरएसएस के छह कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने चंद घंटे बाद ही आरोपी को तमिलनाडु से गिरफ्तार करलिया है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के अलीगंज और उन्नाव (Unnao) के नवावगंज में स्थित आरएसएस कार्यालय (RSS Offices) समेत कुछ छह कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी (Bomb Threat) देने वाले आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। आरोपी का नाम राज मोहम्मद (Raj Mohammed) बताया गया है, जिसे तमिलनाडु के पुदुकुडी से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ चल रही है। यूपी पुलिस उसे जल्द उत्तर प्रदेश लेकर आएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मड़ियांव पुलिस को संघ से जुड़े डॉ. नीलकंठ ने शिकायत दी थी कि व्हाट्सएप पर तीन भाषाओं में आरएसएस के छह कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इन कार्यालयों में लखनऊ के अलीगंज और नवाबगंज में स्थित संघ कार्यालयों के साथ ही कर्नाटक के चार संघ कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। आरोपी ने बम के धमाके के दिन और समय का जिक्र करते हुए चेतावनी भी दी थी कि अगर रोक सकते हो तो रोककर दिखाना।

मड़ियांव पुलिस ने शिकायत मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी थी। साथ ही आला अधिकारियों को भी पूरे मामले से अवगत कराकर सभी संघ कार्यालयों की सुरक्षा प्रबंध भी पुख्ता कर दिए गए। जांच शुरू होते ही मडियांव पुलिस आरोपी तक पहुंचने के लिए सर्विलांस टीम की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस कर ली। इसके बाद पुलिस फ्लाइट से कर्नाटक पहुंची और आरोपी को अरेस्ट कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राज मोहम्मद बताया है। पुलिस का कहना है कि उससे पूछताछ की जा रही है। विस्तृत पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि धमकी देने के पीछे उसकी क्या मंशा रही है। आरोपी राज मोहम्मद ने चालाकी भी की थी ताकि वो पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके। बावजूद इसके शिकायत दर्ज होने के चंद घंटे बाद ही वो पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

Tags

Next Story