संभल हॉस्पिटल में आग लगाकर मरीजों की जान खतरे में डालने वाला आरोपी गिरफ्तार, रासुका के तहत कार्रवाई की तैयारी

संभल हॉस्पिटल में आग लगाकर मरीजों की जान खतरे में डालने वाला आरोपी गिरफ्तार, रासुका के तहत कार्रवाई की तैयारी
X
संभल के जिला हॉस्पिटल में 28 जून को चौथी मंजिल पर आग लग गई थी, जिससे मरीजों और हॉस्पिटल स्टाफ के बीच हड़कंप मच गया था। मरीजों को आनन-फानन में अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया गया। शुरुआती जांच में घटना के पीछे शार्ट-सर्किट की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन अब चौंकाने वाला खुलासा है। पढ़िये रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) के जिला अस्पताल में आग लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस (Police) ने आरोपी की सूचना देने पर 25000 रुपये की घोषणा की थी, जिसके बाद उसका पता चल पाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अस्पताल में आग लगाने के पीछे की चौंकाने वाली वजह बताई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संभल के जिला हॉस्पिटल में 28 जून को चौथी मंजिल पर आग लग गई थी। आग लगने के बाद मरीजों और हॉस्पिटल स्टाफ के बीच हड़कंप मच गया था। हॉस्पिटल में आग लगने की सूचना पर पुलिस के साथ ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। इस दौरान मरीजों को भी एंबुलेंसों की सहायता से अन्य अस्पतालों में शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया। दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। प्रथम दृष्टया माना जा रहा था कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी होगी, लेकिन जब सीसीटीवी की जांच की तो पुलिस अधिकारी सकते में आ गए।

इस सीसीटीवी फुटेज में एक युवक अस्पताल परिसर में संदिग्ध हालात में घूमता दिखाई दिया और वो अस्पताल में लगे पर्दे में भी आग लगाता मिला। इस पर पुलिस ने इस युवक की तलाश शुरू की, लेकिन पता नहीं चल सका। आरोपी तक पहुंचने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक ने आरोपी का पता देने वाले को 25000 रुपये की ईनाम राशि देने का ऐलान किया था। पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपना नाम राजा अंसारी बताया है, जो कि संभल के थाना नखासा इलाके के तुतीपुर इलाके का रहने वाला है। पूछताछ में उसने खुलासा किया है कि उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय में समय से दवाई नहीं मिली थी, जिससे नाराज होकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया।

संभल के एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी को आज अदालत में पेश किया जा रहा है। हमने उनकी हिरासत का अनुरोध किया है। आरोपी के पास से पासपोर्ट, एक मोबाईल फोन, एक आधार कार्ड, चार विदेशी करेंसी के सिक्के, एटीएम कार्ड और कुछ सामान बरामद हुआ है। यह एक बार विदेश यात्रा पर भी जा चुका है। उन्होंने कहा कि आरोपी पर रासुका की कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है।

Tags

Next Story