वारदात! उत्तर प्रदेश के गोंडा में तीन दलित बहनों पर रात में फेंका गया एसिड, योगी सरकार की बढ़ी मुश्किलें

वारदात! उत्तर प्रदेश के गोंडा में तीन दलित बहनों पर रात में फेंका गया एसिड, योगी सरकार की बढ़ी मुश्किलें
X
हाथरस और बलरामपुर कांड के बाद अब गोंडा में तीन दलित बहनों पर रात के वक्त एसिड फेंकने की खबर सामने आई है।

हाथरस और बलरामपुर के बाद अब गोंडा में महिला अत्याचार की नहीं खबर आई सामने। गोंडा में तीन दलित बहनों पर रात के वक्त एसिड फेंकने की खबर सामने आई है। तीनों नाबालिग बताई जा रही हैं। फिलहाल, तीनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक, तीनों बहनें जब घर में सो रही थीं, तभी इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया। फिलहाल, अभी आरोपियों की जानकारी नहीं मिली है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को तीन नाबालिग बहनों पर तेजाब से हमला किया गया। यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा शहर का बताया जा रहा है। जहां दलित बहनें रहती थीं। इनकी उम्र 8, 12 और 17 साल बताई जा रही है।

इस घटना को एक एक अज्ञात व्यक्ति ने अंजाम दिया है। जिसकी जांच की जा रही है। दो को मामूली चोट आई है, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Tags

Next Story