पीलीभीत में 'नागिन और सपेरा' रूप धरकर डांस करने वाले पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, SP ने दी यह चेतावनी

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत (Pilibhit) के पूरनपुर कोतवाली में आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) पर नागिन और सपेरे का रूप धरकर डांस करने वाले पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। एसपी दिनेश कुमार पी (SP Dinesh Kumar P) ने दोनों पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन (Police Line) हाजिर कर दिया है। यह कार्रवाई सीओ की जांच के आधार पर हुई है। एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को भी निर्देशित किया है कि भविष्य में ऐसी कोई हरकत नहीं होनी चाहिए, जिससे वर्दी की गरिमा भंग हो।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीलीभीत की पूरनपुर कोतवाली में आजादी के अमृत महोत्सव पर सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बैंड-बाजे वाले बुलाए गए। ध्वजारोहण के बाद दारोगा और सिपाही ने नागिन फिल्म की धुन पर डांस किया। दारोगा जहां नागिन बने सिपाही के आगे वाद्य यंत्र पकड़कर धुन बजाते दिखे तो सिपाही भी जमकर नृत्य करता दिखाई दिया।
दारोगा और सिपाही के इस डांस का किसी ने वीडियो बना लिया। सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो अपलोड हुआ, वैसे ही यह तेजी से वायरल हो गया। कई लोग मांग करने लगे कि दोनों पुलिसकर्मियों ने वर्दी की गरिमा को भंग कर दिया है। इन दोनों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। एसपी दिनेश कुमार ने मामले की जांच सीओ को सौंपी थी। अब सीओ की जांच रिपोर्ट के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
After flag hoisting, an SI & a Constable danced to a song that wasn't needed. Though they were strictly warned & sent to Police lines, they weren't inebriated. As they made inappropriate moves in uniform, the action was taken. No further action needed: Dinesh Kumar P, Pilibhit SP https://t.co/Xj2nqRn4DP pic.twitter.com/J4Zx72i7Rp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 18, 2022
एसपी दिनेश कुमार ने बताया कि झंडा फहराने के बाद एक एसआई और एक कांस्टेबल ने ऐसे गाने पर डांस किया, जिसकी जरूरत नहीं थी। हालांकि उन्हें सख्त चेतावनी दी गई और दोनों को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों पुलिसकर्मी नशे में नहीं थे, लेकिन वर्दी में अनुचित हरकत करने पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जरूरत नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS