UP Crime: रायबरेली में माफिया पर शिकंजा, साढ़े चार करोड़ की संपत्ति हुई अटैच

UP Crime: रायबरेली में माफिया पर शिकंजा, साढ़े चार करोड़ की संपत्ति हुई अटैच
X
Action on mafia in UP: रायबरेली (Rae Bareli) में एक माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए साढ़े चार करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है। डीएम (DM) के आदेश पर की गई कार्रवाई में आरोपी माफिया के मकान, दुकान, मिनी राइस मिल और स्कूल शामिल हैं। जानें पूरी अपडेट्स...

Action on mafia in UP:उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार में माफियाओं पर शिकंजा कसने का सिलसिला लगातार जारी है। इस कड़ी में प्रदेश के रायबरेली (Raebareli) में एक अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करोड़ों की संपत्ति कुर्क कर ली। डीएम के निर्देश पर की गई कार्रवाई के बाद जिले के बाकी अपराधियों और माफियाओं में हड़कंप मचा है। डीएम माला श्रीवास्तव ने इस तरह के अपराधियों को चिन्हित कर सूची बनाने की बात कही है। इसके बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि रायबरेली की डीएम माला श्रीवास्तव (DM Mala Srivastava) के निर्देश पर महाराजगंज के एसडीएम राजेन्द्र शुक्ला (SDM Rajendra Shukla), सीओ वंदना सिंह (CO Vandana Singh), शहर कोतवाली संजय त्यागी और भदोखर थाने के प्रभारी राजेश कुमार भारी दल-बल के साथ आरोपी के घर पहुंच गए। इसके बाद मुनादी करते हुए अधिकारियों ने एक-एक करके उसकी सारी संपत्ति कुर्क करनी शुरू कर दी। एसडीएम राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि माफिया सुरेंद्र सिंह की साढ़े चार करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है। इसमें आरोपी का मकान, दुकान, स्कूल और मिनी राइस मिल आदि शामिल हैं, जिसे कुर्क करते हुए ताला जड़ दिया गया है।

Also read: Umesh Pal Murder Case: बमबाज गुड्डू मुस्लिम के बेटे अनीस ने किया सरेंडर, भेजा गया जेल

माफिया के भाईयों ने प्रशासन की कार्रवाई को बताया गलत

माफिया सुरेंद्र सिंह क भाई धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई गलत पूरे तरीके से गलत है। कुर्क की गई संपत्ति में सुरेंद्र सिंह के नाम पर सिर्फ मकान है। राइस मिल उनके नाम पर है, जिस पर साढ़े तीन करोड़ का कर्ज है। सुरेंद्र सिंह के दूसरे भाई पुत्तन सिंह ने कहा कि जिस स्कूल को कुर्क किया गया है, उसमें करीब 470 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। अब उन बच्चों का भविष्य अब अधर में चला गया है।

Also read: UP: माफिया खान मुबारक की Hardoi जेल में मौत, बोतल डॉन के नाम से था मशहूर

Tags

Next Story