आदित्य ठाकरे बोले- अयोध्या की भूमि राजनीति करने की नहीं, हम सिर्फ प्रार्थना करने आए

महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के बेटे आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) आज अयोध्या दौरे पर हैं। वे सुबह लखनऊ पहुंचे और यहां से सड़क मार्ग से अयोध्या तक पहुंचे। महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे हनुमान गढ़ी मंदिर और श्रीराम जन्मभूमि के दर्शन करेंगे। इसके बाद शाम को आरती कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। यहां पढ़िये तमाम अपडेट्स...
आदित्य ठाकरे दोबारा आएंगे अयोध्या
अयोध्या में आकर आदित्य ठाकरे बेहद खुश हैं। हालांकि विरोधी आरोप लगा रहे हैं कि आदित्य ठाकरे के इस दौरे का राजनीतिक उद्देश्य है। हनुमान गढ़ी महाराज के सीएम ठाकरे और परिवार के अयोध्या आने के निमंत्रण के सवाल पर आदित्य ने कहा कि हम निश्चित रूप से फिर से आएंगे। अयोध्या के लोगों ने हमारा गर्मजोशी से स्वागत किया है।
UP | We'll surely visit again (on Hanuman Garhi Maharaj's invitation to CM Thackeray & family to visit Ayodhya). The people of Ayodhya gave us warm welcome: Shiv Sena leader & Maharashtra minister Aaditya Thackeray pic.twitter.com/K5sGxodDch
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 15, 2022
संजय राउत बोले- सीएम उद्धव ठाकरे भी आएंगे
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हनुमान गढ़ी के महाराज शिवसेना और ठाकरे परिवार के साथ हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को अयोध्या आने का न्योता दिया है। वे जल्द ही आएंगे। उन्होंने कहा कि अगले 1-2 दिनों में सीएम उद्धव ठाकरे और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच बातचीत हो सकती है।
हनुमान गढ़ी मंदिर के दर्शन किए
आदित्य ठाकरे ने अयोध्या पहुंचकर पत्रकारों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम यहां भक्त के रूप में आए हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र से भी भारी संख्या में भक्त यहां पहुंचते हैं। हम सीएम योगी आदित्यनाथ से बात करेंगे और महाराष्ट्र के भक्तों की सुविधा के लिए अयोध्या में महाराष्ट्र सदन बनाने के लिए जगह मांगेंगे।
#WATCH Shiv Sena leader & Maharashtra minister Aaditya Thackeray offers prayers at Hanuman Garhi in Uttar Pradesh's Ayodhya pic.twitter.com/7D588cgdN4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 15, 2022
यह दौरा राजनीतिक नहीं
एएनआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पूर्व लखनऊ पहुंचने के बाद आदित्य ठाकरे ने कहा कि जब हम 2018 में पहली बार आए तो हमने कहा 'पहले मंदिर, फिर सरकार'। मैं प्रार्थना करूंगा और आशीर्वाद प्राप्त करूंगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या की भूमि राजनीतिक भूमि नहीं है बल्कि यह 'राम राज्य' की भूमि है। उन्होंने कहा कि अयोध्या भारत की आस्था से जुड़ी हुई है और हमारी भी यहीं आस्था है। हम यहां आते रहते हैं और राम मंदिर के निर्माण के बाद हम यहां सिर्फ प्रार्थना करने आए हैं।
#WATCH | UP: Maharashtra Min Aaditya Thackeray arrives in Lucknow ahead of Ayodhya visit
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 15, 2022
"When we came for the 1st time in 2018, we said 'pehle mandir, phir sarkaar'... I'll offer prayers & receive blessings... the land is not political, it's the land of 'Ram Rajya'," he said pic.twitter.com/E8y5NSHqBJ
महंत राजू दास ने दी है विरोधी चेतावनी
आदित्य ठाकरे के इस कार्यक्रम का विरोध हनुमानगढ़ी के महंत राजू ठास ने किया है। उनका कहना है कि आदित्य ठाकरे केवल अपनी हिंदुत्व की राजनीति को आगे बढ़ाना चाहते हैं। हम इसका विरोध करेंगे। उधर, शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा था कि आदित्य का दौरा केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा है। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
बता दें कि आदित्य ठाकरे साढ़े चार बजे अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर जाकर पूजा अर्चना का कार्यक्रम तय है। शाम पांच बजे श्रीराम जन्मभूमि में रामलला के दर्शन करने के उपरांत शाम छह बजे लक्ष्मण किला देखने जाएंगे। शाम करीब सात बजे नया घाट में पहुंचकर आरती कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और करीब साढ़े सात बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS