मथुरा में मिलावटी दूध बनाकर दिल्ली तक सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, केमिकल देखकर पुलिस के भी होश फाख्ता

मथुरा में मिलावटी दूध बनाकर दिल्ली तक सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, केमिकल देखकर पुलिस के भी होश फाख्ता
X
मथुरा के एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि खाद्य औषधि एवं प्रशासन विभाग की टीम ने नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। इस रैकेट से जो भी लोग जुड़े हैं, उन सभी का पता लगाकर अरेस्ट करेंगे।

देश में त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले यूपी की मथुरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मथुरा पुलिस ने ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो कि केमिकल युक्त दूध और अन्य डेयरी उत्पाद तैयार करके न केवल यूपी बल्कि दिल्ली तक सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने मिलावटी डेयरी पदार्थ बनाने वाली फैक्ट्री से रिफाइंड कास्टिक सोडा समेत कई पदार्थ जब्त किए हैं। मामले में सात आरोपियों को अरेस्ट किया गया है।

मथुरा पुलिस को सूचना मिली थी कि जुगसना गांव में एक फैक्ट्री चलाई जा रही है, जहां केमिकल का इस्तेमाल करके मिलावटी दूध, पनीर और खोया इत्यादि तैयार किया जा रहा है। इस सूचना पर तुरंत एक टीम का गठन कर बताए गए स्थान पर छापा मारा। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। पुलिस को मौके से करीब दस हजार लीटर सिथेंटिक दूध बरामद हुआ। मिलावटी डेयरी उत्पाद बनाने का अन्य सामान भी मिला, जिसे जब्त कर लिया गया।

यह फैक्ट्री जुगसना गांव के ही रहने वाले मुन्नालाल की बताई गई है। उसने इस फैक्ट्री को प्रेमचंद्र अग्रवाल मिल्क कलेक्शन सेंटर के नाम से रजिस्टर्ड करा रखा है। मथुरा के एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि खाद्य औषधि एवं प्रशासन विभाग की टीम ने नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। आरोपियों से पूछताछ चल रही है। टैंकर में दस हजार लीटर सिंथेटिक दूध बरामद हुआ था, जिसे सैंपल लेने के बाद नष्ट करा दिया गया है। अभी तक सात आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। इस रैकेट से जितने भी लोग जुड़े हैं, उन सबका पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story