UP Assembly Elections : चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद अखिलेश यादव ने EC से की डिजिटल प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की मांग

उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Elections) को लेकर जोर-शोर से तैयारी कर रहे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया है। अखिलेश यादव ने भी पार्टी कार्यालय में मीडिया के सामने अपनी पार्टी की वरीयता गिनाई। अखिलेश ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सरकार बनती है तो हम छात्रों और युवाओं को लैपटॉप (Laptop) उपलब्ध कराने का काम करेंगे।
इतना ही नहीं उच्च शिक्षा के मेधावी उम्मीदवारों को विदेश भी भेजा जाएगा। जो छात्र विदेश में पढ़ना चाहते हैं उनके लिए अलग से फंड की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर समाजवादी सरकार (Samajwadi government) बनती है तो गरीब परिवारों के बच्चे जो विदेश में पढ़ना चाहते हैं, उन्हें भी मदद दी जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह सरकार केवल झूठे प्रचार पर चल रही है।
मैंने कई बार कहा है कि हिटलर (Hitler) के पास केवल एक प्रचार मंत्री था। यह सरकार पूरी तरह से प्रोपेगेंडा पर चल रही है। बीजेपी से ज्यादा झूठ फैलाने वाला कोई नहीं। समाजवादी पार्टी शिकायत लेकर आएगी कि ऐसी तस्वीर लगाने और झूठ फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। परफ्यूम कारोबारी के साथ फर्जी फोटो डालने के आरोप में हम बीजेपी आईटी सेल (BJP IT Cell) के अध्यक्ष अमित मालवीय के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराएंगे।
भारतीय जनता पार्टी (Samajwadi Party) का आईटी सेल (IT Cell) चलाने वाले दिल्ली से उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) को खराब कर रहे हैं। अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav) ने कहा कि हमारे बाबा मुख्यमंत्री के लिए शिक्षा के क्या मायने हैं। उस स्कूल का वर्णन करना जिसे हमने अपना बनाया है। ऐसा एक भी स्कूल भारतीय जनता पार्टी की सरकार में नहीं बना। जब से प्रदेश में बाबा योगी की सरकार आई है, तब से स्वास्थ्य ढांचा ध्वस्त और बर्बाद हो गया है।
राज्य में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सरकार आते ही हम विश्वस्तरीय स्वास्थ्य ढांचा तैयार करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने संकल्प लिया है कि हम सत्ता में आते ही किसानों की सिंचाई मुफ्त कर देंगे। हमारी चुनाव आयोग से यही अपील होगी कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा फैलाई जा रही नफरत की राजनीति पर पैनी नजर रखें।
वही चुनाव आयोग के विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने बाद अखिलेश यादव ने कहा ये तारीखें बदलाव की हैं। शुरुआत 10 फरवरी से हो रही है और 10 मार्च तक परिणाम आएगा। चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा रखी गई शर्तों का पालन किया जाएगा। 10 मार्च के बाद यूपी से भाजपा (bjp) का साफ होना तय है।उन्होंने आगे कहा कि अगर चुनाव आयोग वर्चुअल रैली की मांग करता है तो हम मांग करेंगे कि आयोग डिजिटल प्लेटफॉर्म मुहैया कराने में हमारी मदद करे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS