Agnipath Protest: अग्निपथ योजना पर यूपी में भी बवाल, बलिया में ट्रेन जलाई, लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बसों में तोड़फोड़

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध बिहार से शुरू होकर अन्य राज्यों से होता हुआ अब उत्तर प्रदेश तक जा पहुंचा है। आज सुबह प्रदर्शनकारियों ने जहां बलिया स्टेशन पर एक ट्रेन में आग लगा दी तो वहीं लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चार बसों में तोड़फोड़ की गई। मौके पर मौजूद उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव करने का भी प्रयास किया। इसके साथ ही अन्य जिलों से भी तोड़फोड़ की खबर सामने आ रही हैं। तमाम अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये...
अलीगढ़ में पुलिस चौकी जलाई
अलीगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने जट्टारी पुलिस चौकी में आग लगा दी। पुलिसकर्मियों ने पुलिस चौकी से भागकर जान बचाई। उपद्रवियों ने एक वाहन को भी आग के हवाले कर दिया। पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे तो उनके वाहनों को भी लाठी-डंडों से क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही, हाईवे पर भी कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए तो वहीं बस के टायर भी जला दिए। यहां क्लिक करके पढ़िये पूरी खबर...
बलिया में ट्रेन में लगाई आग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश के तमाम रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। आज सुबह युवा भारी संख्या में बलिया स्टेशन पर पहुंचे। यहां पहले से पुलिस मौके पर तैनात थी। यहां पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और डीएम ने छात्रों से बात की और जब नहीं माने तो उन्हें तितर बितर करने का प्रयास किया। इस पर युवाओं ने पथराव करना शुरू कर दिया।
उत्तर प्रदेश: वाराणसी में युवाओं ने 'अग्निपथ योजना' के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2022
वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ने बताया, "कुछ प्रदर्शनकारियों ने उपद्रव करने का प्रयास किया है, जिसे हमारे अधिकारियों ने नियंत्रित कर दिया। कुछ लोगों को चिन्हित भी किया गया है।" pic.twitter.com/M4Dujh7EJt
बलिया के एसपी आरके नैय्यर ने बताया कि कुछ छात्रों ने खिड़की शीशे तोड़ने का भी प्रयास किया। प्रदर्शनकारियों ने एक वाशिंग लाइन पर खड़ी ट्रेन में आग लगा दी। हालात को काबू करने के लिए अलग-अलग इलाकों में गश्त की जा रही है।
#WATCH| #Agnipath:After gatherings at Ballia RS& stadium, sr police officers&DM talked to &dispersed students. After which,some students attempted to break window pane&set fire to an empty isolated train. Attempts of dousing underway;patrolling at diff areas underway:SP RK Nayyar pic.twitter.com/37t62q8UfV
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 17, 2022
डीएम सौम्या अग्रवाल ने बताया कि बलिया रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही फोर्स को स्टेशन पर तैनात कर दिया गया था। कुछ उपद्रवी वहां पहुंचे, लेकिन उन्हें ज्यादा नुकसान करने से रोक दिया गया। कुछ ने पथराव करने का प्रयास किया, उनकी पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। उधर, लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चार बसों में तोड़फोड़ की खबर सामने आ रही है। इससे बस में सवार यात्रियों को जहां खौफ का सामना करना पड़ा तो वहीं अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी आ रही है। प्रदेश के अन्य जिलों से भी तोड़फोड़ की खबर सामने आ रही हैं।
प्रयागराज में भी वाहन तोड़े
प्रयागराज में भी हिंसक भीड़ ने कई वाहनों को तोड़ डाला। पीपीगंज में शुक्रवार को रेलवे परिसर में खड़ी कैंपिंग कोच और स्टेशन पर छात्रों ने तोड़फोड़ की। इसके बाद एक रोडवेज बस को निशाने पर ले लिया और तोड़फोड़ की। पुलिस मौके पर पहुंची तो प्रदर्शनकारी भगवानपुर की तरफ फरार हो गए। मौके पर पीपीगंज पुलिस और चिलुआताल पुलिस प्रशासन मौजूद है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS