Agnipath Protest: अग्निपथ योजना पर यूपी में भी बवाल, बलिया में ट्रेन जलाई, लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बसों में तोड़फोड़

Agnipath Protest: अग्निपथ योजना पर यूपी में भी बवाल, बलिया में ट्रेन जलाई, लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बसों में तोड़फोड़
X
उत्तर प्रदेश के तमाम रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है। बावजूद इसके उपद्रवी लगातार बवाल मचा रहे हैं। पढ़िये तमाम अपडेट्स...

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध बिहार से शुरू होकर अन्य राज्यों से होता हुआ अब उत्तर प्रदेश तक जा पहुंचा है। आज सुबह प्रदर्शनकारियों ने जहां बलिया स्टेशन पर एक ट्रेन में आग लगा दी तो वहीं लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चार बसों में तोड़फोड़ की गई। मौके पर मौजूद उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव करने का भी प्रयास किया। इसके साथ ही अन्य जिलों से भी तोड़फोड़ की खबर सामने आ रही हैं। तमाम अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये...

अलीगढ़ में पुलिस चौकी जलाई

अलीगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने जट्टारी पुलिस चौकी में आग लगा दी। पुलिसकर्मियों ने पुलिस चौकी से भागकर जान बचाई। उपद्रवियों ने एक वाहन को भी आग के हवाले कर दिया। पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे तो उनके वाहनों को भी लाठी-डंडों से क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही, हाईवे पर भी कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए तो वहीं बस के टायर भी जला दिए। यहां क्लिक करके पढ़िये पूरी खबर...

बलिया में ट्रेन में लगाई आग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश के तमाम रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। आज सुबह युवा भारी संख्या में बलिया स्टेशन पर पहुंचे। यहां पहले से पुलिस मौके पर तैनात थी। यहां पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और डीएम ने छात्रों से बात की और जब नहीं माने तो उन्हें तितर बितर करने का प्रयास किया। इस पर युवाओं ने पथराव करना शुरू कर दिया।

बलिया के एसपी आरके नैय्यर ने बताया कि कुछ छात्रों ने खिड़की शीशे तोड़ने का भी प्रयास किया। प्रदर्शनकारियों ने एक वाशिंग लाइन पर खड़ी ट्रेन में आग लगा दी। हालात को काबू करने के लिए अलग-अलग इलाकों में गश्त की जा रही है।

डीएम सौम्या अग्रवाल ने बताया कि बलिया रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही फोर्स को स्टेशन पर तैनात कर दिया गया था। कुछ उपद्रवी वहां पहुंचे, लेकिन उन्हें ज्यादा नुकसान करने से रोक दिया गया। कुछ ने पथराव करने का प्रयास किया, उनकी पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। उधर, लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चार बसों में तोड़फोड़ की खबर सामने आ रही है। इससे बस में सवार यात्रियों को जहां खौफ का सामना करना पड़ा तो वहीं अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी आ रही है। प्रदेश के अन्य जिलों से भी तोड़फोड़ की खबर सामने आ रही हैं।

प्रयागराज में भी वाहन तोड़े

प्रयागराज में भी हिंसक भीड़ ने कई वाहनों को तोड़ डाला। पीपीगंज में शुक्रवार को रेलवे परिसर में खड़ी कैंपिंग कोच और स्टेशन पर छात्रों ने तोड़फोड़ की। इसके बाद एक रोडवेज बस को निशाने पर ले लिया और तोड़फोड़ की। पुलिस मौके पर पहुंची तो प्रदर्शनकारी भगवानपुर की तरफ फरार हो गए। मौके पर पीपीगंज पुलिस और चिलुआताल पुलिस प्रशासन मौजूद है।

Tags

Next Story