Agnipath Protest in UP: जौनपुर में बस और जीप फूंकी, पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल, हाईवे पर लंबा जाम

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के विरोध में आज भी प्रदर्शन (Protest) चल रहे हैं। जौनपुर (Jaunpur) में प्रदर्शनकारी फिर से हिंसक (Violent) हो गए हैं। यहां प्रदर्शनकारियों ने बस और जीप में आग (Fire) लगा दी तो वहीं पुलिस (Police) पर पथराव (Stone Pelting) कर दिया। इसमें कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं। उपद्रव की वजह से जौनपुर-प्रयागराज हाईवे (Jaunpur-Prayagraj Highway) पर लंबा जाम लगा है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं और हालात पर काबू पाने के प्रयास में लगे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की वजह से आज सुबह भी प्रदर्शनकारी कई जिलों में सड़कों पर उतर गए और अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। उग्र प्रदर्शनकारियों ने जहां बड़े वाहनों को निशाने पर लिया तो वहीं बाइक जैसे छोटे वाहनों में भी आग लगा दी। जौनपुर सुबह उग्र भीड़ जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर इकट्ठा हुई और नारेबाजी शुरू कर दी। इस बीच लाला बाजार स्थित शिवगुलाम गंज तिराहे पर प्रदर्शनकारियों ने दो रोडवेज बस और एक पुलिस की गाड़ी समेत कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके अलावा एक बस और एक जीप में आग लगा दी। लाला बाजार में कई बाइकों में आग लगा दी गई।
कई पुलिसकर्मी घायल
उपद्रव की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। कई जगह पुलिस पर पथराव हुआ। बदलापुर में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच एक किमी तक पथराव हुआ। पुरानी बाजार गांव के पास हुए पथराव में थानाध्यक्ष महराजगंज संतोष शुक्ला समेत कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं। हालात अभी तक नियंत्रण से बाहर है।
देश के कई हिस्सों में कई ट्रेनों को आग लगाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। यूपी में भी ट्रेनों को भी नुकसान पहुंचाने की आशंका है। ऐसे में सभी संवेदनशील स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जौनपुर के बदलापुर, महराजगंज, सिंगरामऊ थाने की फोर्स पहुंच गई है। सूचना पर एएसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह भी मौके पर हैं। इसके अलावा पुलिस लाइन से बड़ी संख्या में जवानों को बुलाया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS