अलीगढ़ में उपद्रवियों ने जट्टारी पुलिस चौकी में लगाई आग, पुलिसकर्मियों ने भागकर बचाई जान, आला अधिकारी पहुंचे तो वाहनों पर चले लाठी-डंडे

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में उत्तर प्रदेश के 17 जिलों से हिंसक की घटनाएं सामने आ रही हैं। सुबह बलिया में ट्रेन को आग लगाने के बाद अब अलीगढ़ में भी आगजनी की दूसरी बड़ी घटना सामने आई है। यहां प्रदर्शनकारियों ने पहले हाईवे पर वाहनों को क्षतिग्रस्त किया और इसके बाद जट्टारी पुलिस चौकी स्टेशन में आग लगा दी। इस हिंसा में पुलिस का एक वाहन जलकर खाक हो गया तो वहीं कई अन्य वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए गए। यही नहीं, आग लगने से पुलिस चौकी का फर्नीचर और तमाम दस्तावेज भी जल गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र के अलीगढ़-पलवल हाईवे स्थित यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज के पास युवाओं की भीड़ ने उपद्रव किया। बस के टायर जलाकर कई वाहनों को नुकसान पहुंचाया। कुछ उपद्रवी पलवल हाईवे स्थित कस्बा जट्टारी पुलिस चौकी के भीतर घुस आए और तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने चौकी से भाग कर अपनी जान बचाई। इस दौरान पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो प्रदर्शनकारियों ने उनके वाहनों पर भी लाठी-डंडों व पत्थरों से हमला कर दिया। इसमें गई पुलिस की गाड़ियां चकनाचूर हो गईं। पुलिस चौकी में आगजनी और तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही एसएसपी समेत डीएम मौके पर पहुंच गए। मौके पर हालात बेकाबू बने हैं। पीएससी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है।
#WATCH Jattari Police Station building and a police vehicle were set ablaze by protesters in Aligarh#AgnipathProtests pic.twitter.com/WFPI7CVQuE
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 17, 2022
एडीजी प्रशांत कुमार बोले- कुछ संगठन भड़का रहे हिंसा
एएनआई के मुताबिक उत्तर प्रदेश के एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार का कहना है कि हमें अब तक 17 स्थानों पर विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिली है। इनमें से दो जगहों पर बलिया और अलीगढ़ में आगजनी की घटनाएं हुईं। बलिया में उपद्रवियों ने वॉशिंग स्टेशन में एक ट्रेन के डिब्बे में आग लगा दी थी। आगजनी की दूसरी बड़ी घटना अलीगढ़ से सामने आई है।
यहां उपद्रवियों ने टप्पल के पास रोडवेज बस के टायर में आग लगा दी। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी कुछ घटनाएं हुई, जहां पुलिस ने मौके पर ही लोगों को शांत कराया। अभी कड़ी निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि मथुरा में अभी भी कुछ स्थानों पर प्रदर्शन चल रहा है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। छात्रों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है कि किसी प्रकार भी कानून व्यवस्था को खराब न करें। हमें कुछ इंटेलिजेंस इनपुट भी मिले हैं कि कुछ संगठन इसे और भड़का रहे हैं। हम इस मामले की जांच पूरी करके आगे की कार्रवाई करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS