यूपी में भी 'अग्निपथ' का विरोध, अखिलेश ने कहा- सेना का ठेकेदारीकरण युवाओं से विश्वासघात के समान, योगी बोले- किसी बहकावे में न आएं

यूपी में भी अग्निपथ का विरोध, अखिलेश ने कहा- सेना का ठेकेदारीकरण युवाओं से विश्वासघात के समान, योगी बोले- किसी बहकावे में न आएं
X
भारतीय सेना में अग्निवीर योजना के विरोध में यूपी में भी प्रदर्शन चल रहे हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती के बाद अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बवाल कर रहे युवाओं को बड़ा संदेश दिया है। पढ़िये यह खबर...

केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से भारत की सेना में चार साल के लिए संविदा पर भर्ती का जोरदार विरोध हो रहा है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) समेत तमाम जिलों में युवा सड़क पर हैं और जाम लगाकर और पुतला फूंककर मोदी सरकार (Modi Government) के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जहां अग्निवीर योजना (Agniveer Scheme) की स्वागत किया है तो वहीं विपक्ष (Opposition) निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) के बाद अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी मोदी सरकार पर हमला बोला है तो वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को किसी के बहकावे में न आने की अपील की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज ट्वीट में लिखा, 'देश के भावी सैन्य बलों पर बल का दुरुपयोग करके भाजपा सरकार युवाओं का मनोबल गिरा रही है। 'भारत माता' का उद्घोष झूठे दिखावे का नहीं, सच्ची देशभक्ति का प्रतीक होना चाहिए। सेना का ठेकेदारीकरण देश और सच्चे देश भक्त युवाओं के लिए विश्वासघात के समान है। फ़ौज आउटसोर्स का विषय नहीं है।'

उन्होंने आगे लिखा, 'देश की सुरक्षा कोई अल्पकालिक या अनौपचारिक विषय नहीं है, ये अति गंभीर व दीर्घकालिक नीति की अपेक्षा करती है। सैन्य भर्ती को लेकर जो ख़ानापूर्ति करनेवाला लापरवाह रवैया अपनाया जा रहा है, वो देश और देश के युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए घातक साबित होगा। 'अग्निपथ' से पथ पर अग्नि न हो।'

बता दें कि इससे पूर्व बसपा प्रमुख मायावती ने भी अग्निवीर योजना पर सवाल उठाए थे और कहा था कि यह नीति युवाओं के भविष्य से खुला खिलवाड़ है। उधर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस योजना की सराहना की थी। उन्होंने लिखा था, 'आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मंशानुरूप 'अग्निपथ योजना' युवाओं को राष्ट्र व समाज की सेवा हेतु तैयार करेगी, उन्हें गौरवपूर्ण भविष्य का अवसर प्रदान करेगी। यूपी सरकार आश्वस्त करती है कि 'अग्निवीरों' को सेवा के उपरांत पुलिस व पुलिस के सहयोगी बलों में समायोजित करने में प्राथमिकता दी जाएगी।

Tags

Next Story