'प्रदर्शनी मत लगाओ... मेरा बेटा वापस कर दो...', मंत्री के फोटोशूट पर बिलखती हुईं बोली शहीद कैप्टन की मां

प्रदर्शनी मत लगाओ... मेरा बेटा वापस कर दो..., मंत्री के फोटोशूट पर बिलखती हुईं बोली शहीद कैप्टन की मां
X
Captain Shubham Gupta: उत्तर प्रदेश के आगरा के लाल कैप्टन शुभम गुप्ता आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए। जवान के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस बीच योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के आगरा स्थित घर पहुंचे। मंत्री कैमरे के सामने शहीद की मां को 50 लाख रुपए का चेक सौंपने लगे। इस पर शहीद की मां ने कहा कि यहां प्रदर्शनी मत लगाओ भाई...

Agra News: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में 22-23 नवंबर को सेना और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो कैप्टन सहित भारतीय सेना के पांच जवानों की जान चली गई। सैनिकों के शहादत पर उनका परिवार गम डूबा है। शहीदों में उत्तर प्रदेश के कैप्टन शुभम गुप्ता भी शामिल हैं। कैप्टन शुभग गुप्ता का पार्थिव शरीर आज शुक्रवार को उनके पैतृक घर यूपी के आगरा में पहुंचा। इस बीच शहीद शुभम गुप्ता के घर यूपी के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय पहुंचे और उनकी मां को 50 लाख की सरकारी मदद देते हुए उपाध्याय फोटो खिंचवाने लगे।

इस पर 'कैप्टन की मां ने फफक कर रोते हुए कहा- मेरी प्रदर्शनी मत लगाओ। मुझे मेरा बेटा वापस ला दो'। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कैप्टन की शहादत पर परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद, परिवार के एक सदस्य को नौकरी व आगरा की एक सड़क शहीद के नाम पर करने की बात कही।उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा भारत माता के लिए शुभम गुप्ता ने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है। सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है, उनकी शहादत किसी भी स्थिति में व्यर्थ नहीं जाएगी।

सपा ने बताया शर्मनाक

कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का फोटो खींचवाने का वीडियो वायरल होते ही मंत्री विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए। समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो शेयर कर लिखा कि भाजपाइयों की असंवेदनशीलता पर एक मां ने कहा कि 'ये प्रदर्शनी मत लगाओ भाई' पोस्ट में आगे लिखा है कि भाजपा सरकार के मंत्री कल ही शहीद हुए आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता के परिवार को चेक देने के नाम पर फोटोशूट करा रहे थे, बिलखती मां के आंसुओं का अपमान कर रहे थे। समाजवादी पार्टी ने इसे शर्मनाक बताते हुए आगे लिखा कि शहीदों के नाम पर भी बीजेपी राजनीति करने से बाज नहीं आई। पार्टी ने आगे लिखा कि शहीद के परिवार को अपमानित करने के लिए बीजेपी के मंत्री माफी मांगे।

राजौरी में हुए थे सेना के दो अधिकारी और तीन जवान शहीद

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में गुरुवार को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के शीर्ष कमांडर समेत दो आतंकवादी मारे गए। इसमें सुरक्षाबलों के पांच जवानों को भी जान गंवानी पड़ी, जिसमें दो कैप्टन भी शामिल हैं। राजौरी में सेना को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। सर्च ऑपरेशन में सेना के राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों के साथ पैराट्रूपर्स भी शामिल थे। आतंकी घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही सेना नजदीक पहुंची, तो आतंकी ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। गोलीबारी में सेना के दो अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए।

ये भी पढ़ें:- Jammu-Kashmir Encounter: राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में दो अफसर समेत तीन जवान शहीद, गोलाबारी जारी

Tags

Next Story