आगरा: कॉलेज में छात्रों को तिलक और कलावा बांधकर आने पर लगाई रोक, कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में एक इंटर कॉलेज (Inter College,) में बच्चों को मंदिर का मतलब मानसिक गुलामी का रास्ता बताया जा रहा है। हाथ में कलवा और माथे पर तिलक लगाकर किसी भी छात्र के कॉलेज में आने पर रोक लगाने का भी आरोप है। इस संबंध में हिंदूवादियों ने एत्माद्दौला थाने (Etmaddaula Police Station) में कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के अंतर्गत टेढ़ी बगिया में एक इंटर कॉलेज (Inter College) है। जहां हिंदूवादी नेता पवन समाधिया (Hinduist leader Pawan Samadhiya) की ओर से कॉलेज मैनेजर के खिलाफ एतमाद्दौला थाने में शिकायत दी गई है। उनका आरोप है कि कॉलेज में सनातन धर्म का अपमान किया जा रहा है। कॉलेज में लिखा है कि मंदिर का मतलब मानसिक गुलामी का रास्ता है।
मंदिर की घंटियां हमें संदेश देती हैं कि धर्म अंधविश्वास, पाखंड और मूर्खता की ओर बढ़ रहा है। कोई भी छात्र हाथ में कलावा बांधकर और माथे पर तिलक लगाकर कॉलेज नहीं आ सकता। जनेऊ पहनने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। कॉलेज में छात्रों द्वारा जबरन हिंदू धर्म और सनातन धर्म के खिलाफ नारे लगाए जाते हैं। अभिभावकों ने इसकी शिकायत की तो बच्चों को स्कूल से निकालने की धमकी दी गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
कॉलेज निदेशक बसपा पार्टी से रह चुके है पार्षद
बता दे कॉलेज निदेशक श्याम प्रकाश बोधी बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) से पार्षद रह चुके हैं। वही पहले भी वे कई ऐसे विवाद में रह चुके हैं। कॉलेज के स्टाफ के मुताबिक उन्होंने कॉलेज को पांच साल के लिए किराए पर दिया था। अब पिछले कुछ सालों से वह खुद कॉलेज चला रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS