Agra Double Murder: आगरा में व्यापारी और पत्नी की बेरहमी से हत्या, लूटपाट की आशंका, बाजार बंद

Agra Double Murder: आगरा में व्यापारी और पत्नी की बेरहमी से हत्या, लूटपाट की आशंका, बाजार बंद
X
आगरा के पिनाहट कस्बे में मोहल्ला मार निवासी 70 वर्षीय गल्ला व्यापारी सुरेश चंद्र गुप्ता और उनकी 65 वर्षीय पत्नी कृष्णा रहते थे। आज उनके शव लहुलूहान हालत में मिले। दोहरे हत्याकांड से लोग गुस्से में है। पढ़िये रिपोर्ट...

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगरा (Agra) जिले के पिनाहट (Pinhat) कस्बे में व्यापारी और पत्नी की बेरहमी से हत्या (Double Murder) करने का मामला सामने आया है। दोनों के शव घर के भीतर मिले हैं। घर के भीतर का सामान बिखरा मिला है, जिससे लूटपाट की आशंका है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी और घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया। दोहरे हत्याकांड से आसपास के लोग सकते में हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगरा के पिनाहट कस्बे में मोहल्ला मार निवासी 70 वर्षीय गल्ला व्यापारी सुरेश चंद्र गुप्ता और उनकी 65 वर्षीय पत्नी कृष्णा रहते थे। रविवार को जब काफी देर तक सुरेश चंद्र घर से बाहर नहीं पहुंचे तो उनके परिचितों ने घर के भीतर गए। वहां का दृश्य देखकर लोगों के पांव तले की जमीन निकल गई। दोनों के शव फर्श पर पड़े थे और खून बिखरा था।

पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को फोन करके वारदात की जानकारी दी। पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। एसपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। जांच में पाया गया कि घर में सामान भी बिखरा पड़ा था। पुलिस को प्रथम दृष्टया लग रहा है कि यह वारदात लूट के चलते अंजाम दी गई है। बहरहाल, पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही किसी अंतिम नतीजे तक पहुंच सकेंगे। पुलिस ने विशेष टीमों का भी गठन किया है, जो कि आरोपियों का जल्द पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर ले।

पिनाहट में है तेल मिल

पड़ोसियों का कहना है कि सुरेश चंद्र गुप्ता आढ़ती हैं और पिनाहट में तेल मिल है। शनिवार को वो अपने बेटे के साथ आगरा गए थे और शाम करीब साढ़े चार बजे लोटे। इसके बाद पहले मिल गए और शाम करीब साढ़े सात बजे घर पहुंच गए। खाना खाने के बाद सो गए, लेकिन सुबह सुरेश चंद्र के साथ ही उनकी पत्नी का भी लहुलूहान शव मिला।

एसपी पूर्वी सोमेंद्र मीणा ने बताया कि घर का सारा सामान बिखरा होना दर्शाता है कि यहां पर लूटपाट भी हुई थी। मोहल्ले के कई घरों में सीसीटीवी लगे हैं। पुलिस इन सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे हैं। जल्द ही आरोपियों का सुराग लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर, व्यापारी सुरेश चंद्र और उनकी पत्नी की हत्या के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद रखा। व्यापारियों का कहना है कि अगर पुलिस जल्द आरोपियों का सुराग नहीं लगाती तो हम प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।

Tags

Next Story