आगरा के कांजी बड़े वाले बाबा का निधन, कोरोना की पहली लहर में इस वजह से हुए थे फेमस, देखिये वायरल वीडियो

कोरोना की दूसरी लहर के बीच लगे लॉकडाउन के बाद मशहूर हुए आगरा के कांजी बड़े वाले बाबा का निधन हो गया है। वे 90 साल के थे। दिल्ली के बाबा का ढाबा मशहूर होने के बाद कांजी बड़े वाले बाबा ऐसे दूसरे शख्स थे, जिन्हें देशभर से लोगों का प्यार मिला था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगरा के कमला नगर की प्रोफेसर कॉलोनी के कांजी बड़े वाले बाबा का कैंसर की वजह से निधन हुआ है। वे आगरा में कांजी बड़ा का ठेला लगाते थे। नारायण सिंह अपने पीछे एक बेटा और बड़े बेटे की विधवा बहू छोड़ गए हैं। इस पूरे परिवार की गुजर बसर कांजी बड़े वाले बाबा के ठेले से ही होता था।
कोरोना की पहली लहर में जब लॉकडाउन लगा तो यह परिवार भी आर्थिक तंगी में आ गया। इसके बाद किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो कि तेजी से वायरल हुआ था। केवल स्थानीय लोग ही नहीं, बल्कि दूरदराज के इलाकों में रहने वालों से भी बाबा को बहुत प्यार मिला था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS