Agra Road Accident: यूपी में बड़ा हादसा, ऑटो पर सवार 6 लोगों की मौत, 3 घायल

Agra Road Accident: यूपी में बड़ा हादसा, ऑटो पर सवार 6 लोगों की मौत, 3 घायल
X
Agra Road Accident: उत्तर प्रदेश के आगरा में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है। बीते देर रात को खेरागढ़ में एक कार और ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो में सवार 6 लोगों की मौत हो गई और ऑटो में सवार 3 लोग घायल हो गए।

Agra Road Accident: उत्तर प्रदेश के आगरा में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है। बीते देर रात को खेरागढ़ (Kheragarh) में एक कार और ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो में सवार 5 लोगों की मौत हो गई और ऑटो में सवार 3 लोग घायल हो गए। मौके पर पास के थाना क्षेत्र की पुलिस व अधिकारी भी पहुंचे। फिर सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कार चालक गाड़ी को छोड़ घटनास्थल से फरार हो गया।

यूपी के आगरा में ऑटो (Auto) पर सवार 9 लोग सैंया क्षेत्र से खेरागढ़ (Kheragarh) गांव की ओर जा रहे थे। तभी जियो पेट्रोल पंप के पास सामने से तेज गति में आ रही एक्सयूवी कार (XUV Car) ने टक्कर मार दी। टक्कर तेज होने के कारण ऑटो के परखच्चे उड़ गए। वहीं सड़क पर ग्रामीणों ने ऑटो में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला। ऑटो में बैठे चालक समेत पांच लोगों की मौत देर रात हो गई, जिसमें एक 12 साल के किशोर की भी मौत हो गई थी। इसके बाद मंगलवार सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की जान चली गई।

Also Read: UP Accident: मथुरा में श्रद्धालुओं से भरी कार और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर, चार की मौत और 16 घायल

आगरा पुलिस के मुताबिक

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में 4 व्यक्ति और एक 12 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। उसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की भी जान चली गई। इस हादसे से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सभी घायलों को पास के एसएन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं मृतकों के परिवार को घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। कार चालक को गिरफ्तारी के लिए जांच शुरु कर दी हैं।

Tags

Next Story