कोरोना काल में दहेज का दैत्य; आगरा में निकाह से पहले मांगी बुलेट, परेशान युवती ने फंदा लगाकर दी जान

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक युवती ने संदिग्ध हालात में फंदा लगाकर जान दे दी। आरोप है कि युवती का मंगेतर दहेज में बुलेट और तीन लाख रुपये की मांग कर रहा था और मांग पूरी न होने पर उसे आत्महत्या करने के लिए उकसाया जा रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जगदीशपुरा के श्याम नगर निवासी 22 वर्षीय रूबीना के निकाह की तैयारियां चल रही थी। उसका निकाह बोदला इलाके के रहने वाले खैरून के साथ तय किया था। अचानक कुछ दिन पहले लड़के वालों की तरफ से मांग रख दी गई कि दहेज में तीन लाख रुपये और बुलेट चाहिए। रूबीना की मां समीना का आरोप है कि उन्होंने दहेज की मांग पूरी करने के लिए मकान गिरवी रखने का फैसला कर लिया था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से कोई भी लोन देने वाला नहीं मिला।
इस बीच रूबीना ने खैरून से बात की कि निकाह के बाद उनकी मांग पूरी हो जाएगी, लेकिन खैरून ने बेबसी जाहिर कर दी। आरोप है कि इसके बाद खैरून ने जब आखिरी बार कॉल की तो उसने रूबीन को बोला कि घर वाले रिश्ता करने से मना कर रहे हैं। तुम फांसी लगा लो, मैं भी तीसरी मंजिल से कूद रहा हूं।
इस बातचीत के चंद मिनट बाद ही परिजनों को पता चला कि रूबीना ने सच में फंदा लगा लिया है। उन्होंने तुरंत उसे नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। जांच अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS