UP Mission 2022 : ओवैसी ने भाजपा संग चुनावी गठबंधन को किया खारिज, बोले- समंदर के दो किनारे कभी एक नहीं हो सकते

UP Mission 2022 : ओवैसी ने भाजपा संग चुनावी गठबंधन को किया खारिज, बोले- समंदर के दो किनारे कभी एक नहीं हो सकते
X
एआईएमआईएम (AIMIM) ने यूपी विस चुनाव के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSB) के साथ गठबंधन किया है। एसबीएसबी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने पिछले दिनों दावा किया था कि अगर बीजेपी उनकी मांगें मान ले तो गठबंधन में ओवैसी भी शामिल हो जाएंगे। अब ओवैसी ने इस पूरे मुद्दे पर खामोशी तोड़ी है।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है। ओवैसी का कहना है कि यूपी में समुद्र के दो किनारे कभी एक नहीं हो सकते। उन्होंने दावा किया कि यूपी में उनका संगठन मजबूत स्थिति में है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले के मुकाबले 50-55 ज़िलों में हमारा संगठन मजबूत है। यकीन है कि हमारे उम्मीदवार विधायक बनेंगे। भाजपा के साथ जाने का तो सवाल ही नहीं पैदा होता। समंदर के दो किनारे एक नहीं हो सकते। दूसरी पार्टियों को सोचना है कि वे क्या करेंगे ?

बता दें कि ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बीती तीन अगस्त को बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा था कि यह राजनीति है और यहां कुछ भी संभव है। राजनीति में यह देखते रहना चाहिए कि कौन कब क्या कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर ममता बनर्जी और सोनिया गांधी मिल सकती हैं, जब मायावती और अखिलेश मिल सकते हैं तो राजनीति में कुछ भी संभव है।

ओम प्रकाश राजभर ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में यहां तक दावा किया था कि अगर बीजेपी उनकी मांगें मान लेती है तो ओवैसी भी भाजपा के साथ गठबंधन का हिस्सा बनेंगे। अब एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी किसी भी कीमत पर बीजेपी से गठबंधन नहीं करेगी। अब ओम प्रकाश राजभर की इस पर क्या प्रतिक्रिया रहती है, यह देखना दिलचस्प होगा।

Tags

Next Story