Asaduddin Owaisi visits UP : लखनऊ में ओपी राजभर से मिलने के बाद बहराइच पहुंचे AIMIM प्रमुख औवैसी, जानिये कारण

Asaduddin Owaisi visits UP : लखनऊ में ओपी राजभर से मिलने के बाद बहराइच पहुंचे AIMIM प्रमुख औवैसी, जानिये कारण
X
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। एआईएमआईएम ने ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 लड़ने का ऐलान करने वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी बहराइच पहुंच गए हैं। यहां वे पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। असदुद्दीन के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद के नारे लगाकर उनका स्वागत किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बहराइच पहुंचने से पहले असदुद्दीन ओवैसी ने लखनऊ में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात की। दोनों पार्टी पहले ही आपस में गठबंधन करने का ऐलान कर चुकी हैं। दोनों नेताओं ने आपस में लंबी चर्चा की।

लखनऊ से बहराइच पहुंचने पर असदुद्दीन ओवैसी का प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली ने स्वागत किया। एआईएमआईएम का पहला कार्यालय बहराइच के नानपारा में खोला गया है। बताया जा रहा है कि पार्टी मुजफ्फरनगर में भी अपना कार्यालय खोलने की तैयारी कर रही है।

Tags

Next Story