UP Mission 2022 : यूपी में ओवैसी ने किया 70% बूथों पर पकड़ का दावा, नई जनसंख्या नीति को लेकर योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

UP Mission 2022 : यूपी में ओवैसी ने किया 70% बूथों पर पकड़ का दावा, नई जनसंख्या नीति को लेकर योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
X
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आज पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जिलों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपने सियासी दौरे के दौरान योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। यूपी मिशन 2022 का आगाज करने पहुंचे ओवैसी ने विशेषकर जनसंख्या नीति को लेकर योगी सरकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए। साथ ही दावा किया प्रदेश में एआईएमआईएम बेहद ही मजबूत स्थिति में हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार हमारा संगठन 70 जिलों में मजबूत है। प्रदेश में हम अपने संगठन को और मजबूत करेंगे। 80-100 विधानसभा सीटों पर लगभग 70% बूथों पर AIMIM पार्टी की पकड़ है। उन्होंने योगी सरकार की जनसंख्या नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दिसंबर 2020 के हलफनामे में कहा था कि कुल प्रजनन दर (TFR) में गिरावट के कारण देश में दो बच्चे वाली नीति लागू नहीं हो सकती है। इससे जनसांख्यिकीय विकृति होती है। ओवैसी ने कहा कि अगर मोदी सरकार इसे मानने को तैयार नहीं है, तो योगी सरकार इसके खिलाफ कैसे जा रही है?

उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव अनुच्छेद 21 का उल्लंघन करता है, जिससे महिलाओं को नुकसान होगा क्योंकि देश में महिलाओं में 93% नसबंदी होती है। महिलाओं को निर्णय लेने का अधिकार दिया जाना चाहिए। ओवैसी ने एसटीएफ द्वारा लखनऊ से पकड़े गए आतंकियों की गिरफ्तारी पर भी सवाल उठाया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'क्या होगा अगर अदालत उन्हें भविष्य में निर्दोष घोषित कर दे? ऐसे कई मामले हैं, जहां 6-8 साल बाद अदालत ने आरोपी को बरी कर दिया। ओवैसी ने दावा किया कि उनकी पार्टी की स्थिति इस बार बेहद मजबूत है। लोगों का भारी जनसमर्थन मिल रहा है। चुनाव आने तक संगठन को और मजबूत कर लिया जाएगा। बता दें कि ओवैसी की पार्टी ने पिछले साल यूपी में 38 सीटों पर चुनाव लड़ा था। इनमें से केवल एक सीट को छोड़कर बाकी सभी में जमानत भी नहीं बच पाई थी।

Tags

Next Story