मस्जिद है और रहेगी कयामत तक, ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने के दावे पर भड़के ओवैसी

मस्जिद है और रहेगी कयामत तक, ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने के दावे पर भड़के ओवैसी
X
Shivling in Gyanvapi Mosque: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है। सर्वे के दौरान सोमवार को मस्जिद में 12 फीट और 8 इंच लंबा शिवलिंग होने का दावा है। वकील हरिशंकर जैन की तरफ से वाराणसी सीनियर डिविजन कोर्ट में याचिका डाली गई थी।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) के अंदर शिवलिंग(Shivling) मिलने का दावा किया गया है। सर्वे के दौरान सोमवार को मस्जिद में 12 फीट और 8 इंच लंबा शिवलिंग होने का दावा है। वकील हरिशंकर जैन (Advocate Harishankar Jain) की तरफ से वाराणसी सीनियर डिविजन कोर्ट (Varanasi Senior Division Court) में याचिका डाली गई थी। जिसमें वजूखाने के अंदर शिवलिंग को संरक्षित करने की दलीलें दी गई। जज र​वि दिवाकर याचिका की दलीलों को देखते हुए स्वीकार(Accept) कर ली। साथ ही उन्होंने प्रशासन को शिवलिंग मिलने वाले एरिया को सील करने का आदेश दिया है।

एडवोकोट हरिशंकर जैन की तरफ दी गई याचिका में मस्जिद कॉम्प्लेक्स के अंदर शिवलिंग का दावा किया गया है। साथ ही कोर्ट ने जिले के डीएम को आदेश दिया है कि सील कर इस जगह पर मुसलमानों (Muslim) का एंर्टी बंद कर दी जाए। साथ ही मस्जिद (mosque) में महज 20 लोगों को ही नमाज अदा (Namaz) करने की इजाजत दी जाए। साथ ही वजू करने से भी रोक दिया जाए। वाराणसी के डीएम, पुलिस कमिश्नर, और सीआरपीएफ कमांडेंट की शिव​लिंग मिलने वाले स्थान को पूर्णतय संरक्षित करते हुए सुरक्षित रखने की व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदारी मानने के आदेश दिया है।

ज्ञाानवापी मस्जिद (gyanvapi mosque) में शिवलिंग मिलने का दावा सामने आने के बाद के दावे के बाद AIMIM chief Owaisi का बयान सामने आया है। ओवैसी ने एक वीडियो को ट्वीट किया कर कहा है कि जब मैं 19, 20, 21 साल का था, उस दौरान बाबरी मस्जिद को खो दिया, लेकिन अब कोई दूसरी मंस्जिद नहीं खोने देंगे। ज्ञानवापी मस्जिद है और सुबह कयामत रहेगी।

Tags

Next Story