मस्जिद है और रहेगी कयामत तक, ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने के दावे पर भड़के ओवैसी

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) के अंदर शिवलिंग(Shivling) मिलने का दावा किया गया है। सर्वे के दौरान सोमवार को मस्जिद में 12 फीट और 8 इंच लंबा शिवलिंग होने का दावा है। वकील हरिशंकर जैन (Advocate Harishankar Jain) की तरफ से वाराणसी सीनियर डिविजन कोर्ट (Varanasi Senior Division Court) में याचिका डाली गई थी। जिसमें वजूखाने के अंदर शिवलिंग को संरक्षित करने की दलीलें दी गई। जज रवि दिवाकर याचिका की दलीलों को देखते हुए स्वीकार(Accept) कर ली। साथ ही उन्होंने प्रशासन को शिवलिंग मिलने वाले एरिया को सील करने का आदेश दिया है।
Naare Takbir...Allah-hu-Akbar pic.twitter.com/mcJrBQKqZw
— AIMIM (@aimim_national) May 16, 2022
एडवोकोट हरिशंकर जैन की तरफ दी गई याचिका में मस्जिद कॉम्प्लेक्स के अंदर शिवलिंग का दावा किया गया है। साथ ही कोर्ट ने जिले के डीएम को आदेश दिया है कि सील कर इस जगह पर मुसलमानों (Muslim) का एंर्टी बंद कर दी जाए। साथ ही मस्जिद (mosque) में महज 20 लोगों को ही नमाज अदा (Namaz) करने की इजाजत दी जाए। साथ ही वजू करने से भी रोक दिया जाए। वाराणसी के डीएम, पुलिस कमिश्नर, और सीआरपीएफ कमांडेंट की शिवलिंग मिलने वाले स्थान को पूर्णतय संरक्षित करते हुए सुरक्षित रखने की व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदारी मानने के आदेश दिया है।
ज्ञाानवापी मस्जिद (gyanvapi mosque) में शिवलिंग मिलने का दावा सामने आने के बाद के दावे के बाद AIMIM chief Owaisi का बयान सामने आया है। ओवैसी ने एक वीडियो को ट्वीट किया कर कहा है कि जब मैं 19, 20, 21 साल का था, उस दौरान बाबरी मस्जिद को खो दिया, लेकिन अब कोई दूसरी मंस्जिद नहीं खोने देंगे। ज्ञानवापी मस्जिद है और सुबह कयामत रहेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS