UP Politics: कांग्रेस नेता अजय राय की जेल में आजम खान से नहीं हो पाई मुलाकात, योगी सरकार पर फोड़ा ठीकरा

Ajay Rai Meeting Azam khan: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में इन दिनों जेल में है। हाल ही में MP-MLA कोर्ट ने तीनों को 7-7 साल की सजा सुनाई। इस बीच आजम खान को लेकर यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच जबरदस्त सियासत शुरु हो गई है। दरअसल आज गुरुवार को यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय आज आजम खान से मिलने रामपुर जेल पहुंचे। लेकिन वे आजम खान से मुलाकात नहीं हो पाई।
इसकी जानकारी उन्होंने ट्विट कर दी है। उन्होंने लिखा कि आज जिला कारागार सीतापुर में जनाब आज़म खान साहब से मुलाक़ात करने के लिए हम सभी कांग्रेसजन वहां पहुंचे। लेकिन, घबराई सत्ता ने मुलाक़ात करने से रोक दिया। उन्होंने आगे लिखा कि साज़िश के तहत एक जनप्रिय नेता को जेल में रखना कत्तई उचित नहीं। बता दें कि कांग्रेस नेता का जेल में आजम खान से मिलना समाजवादी पार्टी को अच्छा नहीं लग रहा था। इसको लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और पार्टी के प्रवक्ता फखरुल ने कांग्रेस अध्यक्ष को निशाने पर लिया था। सपा ने आरोप लगाया है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक ही हैं।
आजम खान की मुलाकात पर क्या बोले अजय राय
सबसे पहले यहां जानना ये जरूरी है कि आजम खान से मुलाकात को लेकर कांग्रेस का क्या कहना है। जेल में बंद सपा नेता आजम खान से मुलाकात करने के सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय अपनी प्रतिक्रिया दी है। अजय राय ने कहा कि यह बुनियादी मानवता है कि जब आजम खान का पूरा परिवार जेल में है और आज वे संकट में हैं, तो हम उनसे मुलाकात करें। अजय राय ने कहा कि हम और हमारी पार्टी आजम खान के साथ खड़े हैं।
सपा ने अजय राय पर लगाए बड़ा आरोप
जेल में आजम खान से कांग्रेस नेता की मुलाकात को लेकर सपा नेता फखरुल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। फखरुल ने कहा कांग्रेस और बीजेपी ने कोई अंतर नहीं है। जो कांग्रेस है, वही बीजेपी है और जो बीजेपी है वही कांग्रेस है। अजय राय बीजेपी की और से प्रतिनियुक्ति के तौर पर कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष बने हैं। फखरूल ने आगे कहा कि जो भाषा बीजेपी बोलती है, वही भाषा कांग्रेस अध्यक्ष की भी भाषा है। सपा प्रवक्ता ने कहा कि आजम खान साहब की लड़ाई सपा पूरी मजबूती के साथ लड़ रही है। वहीं, इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आजम खान से मिलने सबको जाना चाहिए। लेकिन, कांग्रेस के लोग तब कहां थे, जब उन्हें फंसाया जा रहा था। तब तो कांग्रेस के नेता उन्हें फंसाने में लगे हुए थे।
आजम खान से पहले भी जेल में मिलने गए थे कांग्रेस नेता
बताते चलें की आजम खान कोई पहली बार जेल नहीं गए हैं। इससे पहले फरवरी 2020 में सपा नेता आजम खान जेल गए थे, तो उस वक्त आजम खान से जेल में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम सीतापुर जेल पहुंच कर मुलाकात की थी। उस वक्त आजम खान और समाजवादी पार्टी के बीच तल्खी की चर्चा चल रही थी। उस वक्त समाजवादी पार्टी ने आजम खान से मिलने के लिए सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल भेजा था। लेकिन आजम खान सपा के प्रतिनिधिमंडल से मिलने से इनकार कर दिया था। जबकि आजम खान ने शिवपाल यादव के साथ बातचीत की थी। तब शिवपाल यादव सपा से अलग थे।
अजय राय के आजम खान से मिलने पर क्यों भड़की सपा
बता दें कि अगले साल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेता की आजम खान की मुलाकात को अहम माना जा रहा है, आजम खान की गिनती यूपी की बड़े नेताओं में होती है। यूपी में अच्छी खासी उनकी लोकप्रियता है। उनके चाहने वाले लोगों की संख्या भी ठीक ठाक है। ऐसे में आजम खान से मुलाकात कर कांग्रेस मुस्लिम वोटर्स को साधने की कोशिश कर रही है और ये बात समाजवादी पार्टी को अच्छी नहीं लगी है। इसलिए सपा प्रवक्ता ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।
ये भी पढ़ें:- Akhilesh Yadav: इंग्लैंड में कॉफी पीते समय अखिलेश यादव ने बुना यूपी के विकास का ताना-बाना, पढ़िये पूर्व कैबिनेट मंत्री का दावा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS