अखिलेश यादव का आरोप, यूपी सरकार किसी को भी फंसा सकती है और जेल भेज सकती है

उत्तर प्रदेश में अलग-अलग राजनैतिक दलों के नेता और सामाजिक संगठनों के संयोजक समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हुए हैं। चौधरी बिजेंद्र सिंह पूर्व सांसद अलीगढ़ (कांग्रेस), रामदुलारे भार्गव (बसपा), चौधरी लियाकत अली साहब पूर्व कैबिनेट मंत्री सहारनपुर और अब्दुल राशिद खां (बसपा) समेत अन्य नेता पूर्व सीएम अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा में शामिल हुए हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने किसानों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तंज कसा है। अखिलेश यादव ने कहा है कि मैं सभी नेताओं का इस उम्मीद और भरोसे के साथ धन्यवाद करता हूं कि आने वाले समय में जो संघर्ष और लड़ाई है। उसमें सपा का साथ देंगे। भरोसा है कि जब आप लोग साथ हो जाएंगे तो सपा एक बहुत बड़ी ताकत बन जाएगी और जो आज सत्ता में लोग हैं उन्हें हटाने में कामयाब होगी।
अखिलेश यादव ने भाजपा को याद दिलाया वादा
किसान के ऊपर इतना अन्याय, ऐसी लाठी, इस तरीके से आतंकी हमला किसी सरकार के माध्यम से नहीं हुआ होगा जितना भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हो रहा है। ये वही भाजपा है जिसने कभी किसानों को भरोसा दिलाया था कि सत्ता में आने पर वो सिर्फ कर्ज़ा माफ ही नहीं बल्कि किसानों की आय दोगुनी भी करेगी।
जेवर एयरपोर्ट के कोई खिलाफ नहीं है। एयरपोर्ट बने ये अच्छी बात है। लेकिन एक जगह किसानों को लाठी से अपमानित किया जा रहा है और दूसरी जगह किसानों की ज़मीन छीन रहे है और उनको मुआवजा नहीं दे रहे हैं। हम चाहते हैं कि उनको उचित मुआवजा मिले।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि यूपी सरकार ऐसी है जो किसी को भी फंसा सकती है और किसी को जेल भेज सकती है। आज़म खान के साथ इतना अन्याय हो रहा जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। ये इसलिए क्योंकि, उन्होंने अच्छी यूनिवर्सिटी बनाई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS