मायावती जहांगीरपुरी मामले पर बोलीं- देश विरोधी ताकतें उठा न लें फायदा, अखिलेश यादव ने आंदोलन की बात कही

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके (Delhi Jahangirpuri) में उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) की ओर से मस्जिद के बाहर का अतिक्रमण (Encroachment) हटाने के बाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सियासत (Politics) तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस मामले में आंदोलन छेड़ने की बात कही है तो वहीं बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती (Mayawati) ने बीजेपी (BJP) को नसीहत दे दी है। उन्होंने बीजेपी को चेताया है कि अगर धर्म के नाम पर ऐसी कार्रवाई हुई तो आपसी सद्भाव खत्म हो जाएगा और देश विरोधी ताकतें गलत फायदा न उठा लें।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज तीन ट्वीट किए। इसमें उन्होंने लिखा, 'दिल्ली के जहांगीरपुरी सहित देश के अन्य राज्यों में भी अवैध निर्माण की आड़ में जो बुलडोजर चलाए जा रहे हैं, जिसमें गरीब लोग भी प्रभावित हो रहे हैं। सरकार को उन अधिकारियों के विरुद्ध भी सख्ती करनी चाहिये, जिनके भ्रष्टाचार की वजह से ही अवैध निर्माण हो रहे हैं।'
बसपा सुप्रीमो ने आगे लिखा कि देश में जहां भी दंगे व हिंसा होती है तो वहां कार्रवाई के नाम पर तुरंत बुलडोजर चलाया जाए तो गरीब लोग भी पिस रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह उचित नहीं है बल्कि जो मूल दोषी हैं, उनके खिलाफ ही सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
मायावती ने कहा कि अगर धर्म को भी इसके लिए इस्तेमाल किया तो इससे देश में आपसी सद्भाव खत्म होगा और देश विरोधी ताकतें भी इसका गलत फायदा उठा सकती हैं। उन्होंने कहा कि बीएसपी की सलाह है कि इस मामले में भी सरकारों को जरूर सोचना चाहिये।
अखिलेश यादव ने भी साधा निशाना
इससे पूर्व समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी जहांगीरपुरी मामले को लेकर बीजेपी पर प्रहार किया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा ने बुलडोजर को अपनी गैरकानूनी ताकत दिखाने का प्रतीक बना लिया है। मुसलमान व अन्य अल्पसंख्यक, पिछड़े व दलित इनके निशाने पर हैं। अब तो इनके उन्माद का शिकार हिंदू भी हो रहे हैं। भाजपा दरअसल संविधान पर ही ये बुलडोजर चला रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा बुलडोजर को ही अपना प्रतीक चिन्ह बना ले। बुलडोजर को लेकर देशभर में आक्रोश पैदा हो रहा है। भाजपाई गैरकानूनी तरीके से अपने विरोधियों के निर्माण को अवैध घोषित कर बुलडोजर चलवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता को अब भाजपाइयों के घरों, कार्यालयों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों के निर्माण की वैधता की जांच का आंदोलन छेड़ेगी और सच सबके सामने लाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS