जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि देने के लिए Akhilesh Yadav ने फांदी दीवार, BJP की मंशा पर उठाए सवाल

Akhilesh Yadav Climbs Boundary: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को स्वतंत्रता सेनानी और आपातकाल विरोधी प्रचारक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं मिलने के बाद बुधवार को लखनऊ में जोरदार ड्रामा देखने को मिला। सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनके समर्थक दीवार फांदकर जेपीएनआईसी में घुस गए।
इस आयोजन की जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी को दी गई थी। इसके लिए उन्होंने पुलिस अधिकारियों को पत्र भेजकर अनुमति का आग्रह भी किया था। हालांकि, अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया और गेट पर ताला लगा दिया। इसके चलते अखिलेश यादव को कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने के लिए दीवार को फांदना पड़ा। पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल भी प्रयोग किया।
#WATCH | Lucknow: SP chief Akhilesh Yadav climbs over the boundary of Jai Prakash Narayan International Centre (JPNIC) to pay floral tribute to Loknayak Jayaprakash Narayan on his birth anniversary after LDA denied him permission. pic.twitter.com/SOphelOJpY
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 11, 2023
अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर उठाए सवाल
इस मुद्दे पर, अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टिप्पणी करते हुए सवाल उठाया कि क्या भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी को उसी तरह से जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि देने से रोकने की कोशिश कर रही है, जिस तरह से वह स्वच्छता अभियान चला रही है। साथ ही, उन्होंने कहा कि सच ये है भाजपा लोकनायक जयप्रकाश जी के भ्रष्टाचार, बेकारी-बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ छेड़े गए आंदोलन की स्मृति को दोहराने से डर रही है, क्योंकि भाजपा के राज में तो भ्रष्टाचार, बेकारी-बेरोजगारी और महंगाई तब से कई गुना ज्यादा है।
जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर 2017 से समाजवादी पार्टी और वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार के बीच विवाद का विषय बना हुआ है। जेपीएनआईसी के संबंध में सुरक्षा स्थिति विवाद का एक प्रमुख मुद्दा रही है। इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि इस जगह को साफ-सुथरा रखने में सरकार की विफलता भी सामने आती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS