अखिलेश यादव ने कैराना से नाहिद हसन का टिकट काटा, अनुराग ठाकुर बोले- सपा में कई दंगाई शामिल

उत्तर प्रदेश (UP) में विधानसभा चुनाव (Assembly) के लिए भाजपा (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) के बीच कांटे का मुकाबला दिखाई दे रहा है। इसके चलते दोनों ही राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग भी तेज चल रही है। अब सपा ने जो कदम उठाया है, उससे बीजेपी को दोबारा से तीखा प्रहार करने का अवसर मिल गया है। कैराना (Kairana) से नाहिद हसन (Nahid Hasan) का टिकट गिरफ्तारी के बाद काट दिया है, लेकिन इसकी जगह अब नाहिद हसन की बहन इकरा (Iqra) को टिकट दे दिया है। इसके कारण बीजेपी ने इसे असली सपा समाजवादी करार दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सपा में शामिल होने वाले लोग दंगा करते हैं, भाजपा में शामिल होने वाले लोग दंगाइयों को पकड़ते हैं। सपा विधायक या तो जेल में हैं या जमानत पर, यही उनका असली खेल है। यह स्पष्ट है कि स्वच्छ चरित्र वाले लोग भाजपा में शामिल होते हैं, और खून से लथपथ कई दंगाइयों सहित सपा में शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि सपा का एक नंबर का प्रत्याशी अब जेल में है, जबकि दूसरा बेल पर है। उन्होंने कहा कि यही सपा समाजवादी है।
#WATCH| People joining SP do riots, people joining BJP catch rioters. SP MLAs are either in jail or on bail, that's their original game. It's clear people with clean characters join BJP, & rioters including many with blood-covered hands join SP: Union Min Anurag Thakur in Lucknow pic.twitter.com/ceMHG9Wx9z
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 16, 2022
नाहिद हसन की शनिवार को हुई थी गिरफ्तारी
कैराना से सपा गठबंधन के विधायक नाहिद हसन गैंगस्टर के मामले में फरार होने के चलते वकील की मौजूदगी में पहले चरण के चुनाव के नामांकन के पहले दिन एसडीएम कोर्ट शामली में पर्चा दाखिल कराया गया था। दोपहर बाद उसे दाखिल भी करा दिया गया। अब नाहिद हसन को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। नाहिद हसन के साथ ही उनकी मां तबस्सुम हसन समेत करीब 40 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS