सपा संस्थापक मुलायम सिंह के कोरोना वैक्सीन लगवाते ही बदला अखिलेश यादव का रूख, बोले- हम भी लगवाएंगे टीका, डिप्टी सीएम मोर्या ने फिर साधा निशाना

सपा संस्थापक मुलायम सिंह के कोरोना वैक्सीन लगवाते ही बदला अखिलेश यादव का रूख, बोले- हम भी लगवाएंगे टीका, डिप्टी सीएम मोर्या ने फिर साधा निशाना
X
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने बीते सोमवार को लखनऊ में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। आज उनके बेटे और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जो बयान दिया है, वो पूर्व में दिए गए बयान का पूरा उलट है, लेकिन बावजूद इसके बीजेपी हमलावर है।

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के कोरोना वैक्सीन डोज लगवाते ही उनके बेटे और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सुर बदल गए हैं। कोरोना वैक्सीन को कभी भाजपा की वैक्सीन बताते हुए इसे लगवाने से इनकार करने वाले सपा प्रमुख अब कह रहे हैं कि वो न केवल खुद वैक्सीन लगवाएंगे, बल्कि लोगों से भी इसे लगवाने की अपील करेंगे। हालांकि भाजपा इस मुद्दे पर अखिलेश यादव को छोड़ने के मूड में दिखाई नहीं दे रही। आज भी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्या ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए वैक्सीनेशन पर पूर्व में दिए गए बयान पर माफी मांगने की मांग की।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज ट्वीट में लिखा, 'जनाक्रोश को देखते हुए आख़िरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएगी। हम भाजपा के टीके के खिलाफ थे पर 'भारत सरकार' के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे व टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे, उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं।'

इस पर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्या ने लिखा, 'अखिलेश यादव जी आपने देश के वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों की तपस्या का अपमान किया। प्रदेश में वैक्सीन लगाने में लगे चिकित्सकों स्वास्थ्य कर्मियों के साथ घटित घटना के भी दोषी हैं। वैक्सीन लगवाएं स्वागत है, परंतु जब तक माफ़ी नहीं मांगेंगे तब तक अपमान/हमलों के लिए दोषी हैं।'

बता दें कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने बीते सोमवार को लखनऊ में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। 81 वर्षीय मुलायम सिंह द्वारा वैक्सीन की डोज लगवाने की खबर जैसे ही सामने आई, भाजपा ने उन्हें बधाई देते हुए अखिलेश यादव पर निशाना साधना शुरू कर दिया था।

अखिलेश यादव ने 2 जनवरी 2021 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोरोना वैक्सीन को भाजपा की वैक्सीन बताते हुए कहा था कि वह ये टीका नहीं लगवाएंगे। उन्होंने लोगों से भी अपील की थी कि वो भी टीका न लगवाएं। इस बयान पर काफी बवाल मचा था और आज तक यह बयान अखिलेश यादव का पीछा नहीं छोड़ रहा है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्या का आज का ट्वीट दर्शाता है कि जब तक अखिलेश माफी नहीं मांगेंगे, तब तक हमले जारी रहेंगे।

Tags

Next Story