प्रयागराज में छात्रों पर लाठीचार्ज से सियासत गरमाई, अखिलेश और प्रियंका से लेकर तमाम विपक्षी नेताओं का भी योगी सरकार पर प्रहार

प्रयागराज में छात्रों पर लाठीचार्ज से सियासत गरमाई, अखिलेश और प्रियंका से लेकर तमाम विपक्षी नेताओं का भी योगी सरकार पर प्रहार
X
यह घटना मंगलवार की थी, जिसमें कुछ वीडियो भी वायरल हुए हैं। इन वीडियो में छात्रों पर पुलिसकर्मी लाठीचार्ज करते दिखाई दिए हैं। देखिये सभी वीडियो...

उत्तर प्रदेश (UP) के प्रयागराज (Prayagraj) में नौकरी की मांग करने वाले छात्रों पर पुलिसिया लाठीचार्ज (Police Lathi Charge) से सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस (Congress), समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) समेत तमाम विरोधी दल योगी सरकार पर तीखा प्रहार कर रहे हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि सत्ता पक्ष को आने वाले समय में इसका खामियाजा भुगतना होगा। वहीं पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं, जो कि दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई तय होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पूरी घटना मंगलवार की है। कुछ छात्रों ने प्रयाग स्टेशन पर ट्रेन को रूकवा लिया और भारी प्रदर्शन किया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारियों को मौके से हटा दिया। इसके कुछ समय बाद एक लॉज पर पुलिसियों की कार्रवाई का वीडियो वायरल हुआ। इसमें पुलिसकर्मी छात्रों पर लाठीचार्ज करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही सियासत ने उबाल पकड़ लिया, क्योंकि विधानसभा चुनाव नजदीक आने के चलते सत्ता पक्ष को घेर लिया।

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, 'प्रयागराज में पुलिस द्वारा छात्रों के लॉज में और हॉस्टलों में जाकर तोड़-फोड़ करना एवं उनको पीटना बेहद निंदनीय है। प्रशासन इस दमनकारी कार्रवाई पर तुरंत रोक लगाए। युवाओं को रोजगार की बात कहने का पूरा हक है और मैं इस लड़ाई में पूरी तरह से उनके साथ हूं।'

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा, 'इलाहाबाद में अपने रोज़गार के लिए हक़ की आवाज़ बुलंद करने वाले बेगुनाह छात्रों पर पुलिस द्वारा हिंसक प्रहार… शर्मनाक एवं घोर निंदनीय है। भाजपा सरकार में छात्रों के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ है, वो भाजपा के ऐतिहासिक पतन का कारण बनेगा। सपा संघर्षशील छात्रों के साथ है!'

आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि गुंडागर्दी चरम पर आख़िर पुलिस को ऐसा आतंक मचाने का अधिकार किसने दिया? OHHH राज तो अभी भी आदित्यनाथ जी का ही है।

उधर, प्रयागराज पुलिस के एसएसपी का कहना है कि मंगलवार को थाना कर्नलगंज के प्रयाग स्टेशन पर हंगामे का मामला सामने आया है। पुलिस बल का इस्तेमाल करके प्रदर्शनकारियों को हटा दिया गया। लॉज में छिपने के साथ ही छात्रों ने पथराव शुरू कर दिया। इसके चलते वीडियो सामने आया कि पुलिसकर्मी भी छात्रों की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। इस घटनाक्रम के लिए जो भी जिम्मेदार होंगे, उनके खिलाफ जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रयागराज में रेलवे, आरआरबी की भर्तियों की मांग करने पर योगी की पुलिस ने प्रतियोगी छात्रों को पीटा और हॉस्टल में घुसकर बर्बरता की। इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन पर आज इसके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया।

Tags

Next Story