अखिलेश यादव ने रोते पुलिसकर्मी का वीडियो शेयर कर अमृत महोत्सव पर उठाया सवाल, कही यह बात

अखिलेश यादव ने रोते पुलिसकर्मी का वीडियो शेयर कर अमृत महोत्सव पर उठाया सवाल, कही यह बात
X
यह पहला मौका नहीं है, जब अखिलेश यादव अमृत महोत्सव को लेकर योगी सरकार पर हमला बोलते रहे हैं। आज भी उन्होंने दो ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है।

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रोते हुए पुलिसकर्मी का वीडियो शेयर कर आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) पर सवाल उठाया है। उन्होंने अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) को छद्म उत्सव करार दिया है। अखिलेश यादव की ओर से शेयर रोते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। यह पहला मौका नहीं है, जब अखिलेश यादव अमृत महोत्सव को लेकर योगी सरकार (Yogi Government) पर हमला बोलते रहे हैं। आज भी उन्होंने दो ट्वीट कर बीजेपी (BJP) पर हमला बोला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, 'अमृत महोत्सव के छद्म उत्सव के शोर शराबे में भूख से रोते यूपी के पुलिसवाले की बात सुननेवाला कोई है क्या? महोत्सव के नाम पर भूखोत्सव क्यों?'

इससे पूर्व एक अन्य ट्वीट में अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा के कार्यालयों को तिरंगों की दुकान बना दिया गया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'भाजपा के कार्यालय तिरंगो की दुकान बन गये हैं… भाजपा बताए झंडों पर कितना जीएसटी देना पड़ेगा?'

बीजेपी पर यह भी आरोप लगाया

अखिलेश यादव ने मीडिया के समक्ष दिए बयान में आरोप लगाया कि बीजेपी वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा तिरंगा भुला देगी और हिन्दू-मुस्लिम के बीच दरार लाने में जुट जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अंग्रेजों से 'तोड़ो और राज करो' की नीति सीखी है। भाजपा के मातृ संगठन आरएसएस ने कभी न तो स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लिया और न ही अपने मुख्यालय पर राष्ट्रध्वज फहराया। उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी के इस चरित्र से भलीभांति वाकिफ हो चुकी है। अब बीजेपी जनता को गुमराह नहीं कर पाएगी।

Tags

Next Story