सपा प्रमुख अखिलेश यादव को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का 'सच' पसंद आया, बोले- बुलडोजर से बचकर रहें

सपा प्रमुख अखिलेश यादव को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का सच पसंद आया, बोले- बुलडोजर से बचकर रहें
X
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज बाराबंकी के सरकारी अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे। उनके अचानक पहुंचने से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। उधर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने बाराबंकी (Barabanki) के सरकारी अस्पताल (Government Hospital) का जायजा लिया। इस दौरान उन्हें जो भी खामियां मिली, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इनका जल्द समाधान करने का आदेश दिया। उधर, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी में लचर स्वास्थ्य सेवाएं होने का आरोप लगाते हुए योगी सरकार (Yogi Government) पर निशाना साधा। उन्होंने डिप्टी सीएम के दौरे पर भी तंज कसते हुए कहा कि आलोचन करने वालों को एफआईआर (FIR) और बुलडोजर (Bulldozer) से बचकर रहना चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज बाराबंकी के सरकारी अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे। उनके अचानक पहुंचने से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। उन्होंने इस दौरान जहां व्यवस्थाएं देखीं, वहीं मरीजों से भी बातचीत की। इस दौरान डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए। सभी चिकित्सकों से भी कहा कि सभी मरीजों को उचित व्यवस्थाएं मिलनी चाहिए।

अखिलेश यादव ने साधा निशाना

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'उप्र के स्वास्थ्य मंत्री जी ने जब स्वयं कह दिया है कि स्वास्थ्य विभाग व अस्पतालों की वर्तमान हालत देखकर वो शर्मिंदा हैं तो और क्या कहना। ये एक अच्छी बात है क्योंकि सत्य को स्वीकार करने से ही सुधार का मार्ग निकलता है। एक सलाह : वो आलोचना पर एफआईआर करने वालों व बुलडोजर से बचकर रहें।'

Tags

Next Story