UP Election 2022: अखिलेश यादव का यूपी में वादा, सरकार बनी तो किसान आंदोलन के शहीदों को देंगे मुआवजा

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Former Chief Minister of Uttar Pradesh Akhilesh Yadav, ) ने विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले एक बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर यूपी में सपा की सरकार बनी तो हम किसान आंदोलन में मरने वाले किसानों के परिवार वालों को मुआवजा देंगे। अभी भी किसानों का आंदोलन दिल्ली के बॉर्डरों पर जारी है। किसान संगठन भी केंद्र से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिवार वालों को25 लाख रुपये का मुआवजा देंगे। माजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2022 में यूपी में सरकार बनने पर किसानों से यह वादा किया है। इस योजना का नाम 'किसान शहादत सम्मान राशि' के तौर पर दी जाएगी।
बुधवार को एक ट्वीट में सपा अध्यक्ष ने कहा कि किसान का जीवन अमूल्य है, क्योंकि वह दूसरों के जीवन के लिए खाना उगाता है। ऐसे में हम वादा करते हैं कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही किसान आंदोलन के शहीदों को 25 लाख की 'किसान शहादत सम्मान राशि' दी जाएगी।
बता दें कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के बाद से ही किसान आंदोलन में मारे गए किसानों के मुआवजे की मांग की जा रही है। कानून वापस लेने के बाद कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कई मांगें कीं। आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवार वालों के लिए मुआवजे की मांग की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS