अखिलेश यादव ने Rahul की पूछताछ पर ED के लिए गढ़ी नई परिभाषा, बोले- 'Examination in Democracy' में पास होना जरूरी

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पर भी निशाना साधा है। उन्होंने ईडी को एग्जामिनेशन इन डेमोक्रेसी (Examination in Democracy) बताकर विपक्ष के लिए इस परीक्षा को पास करना जरूरी बताया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज ट्वीट में लिखा, 'ED का मतलब अब 'Examination in Democracy' बन गया है। राजनीति में विपक्ष को ये परीक्षा पास करनी होती है। जब सरकार स्वयं फेल हो जाती है, तब वो इस परीक्षा की घोषणा करती है। जिनकी तैयारी अच्छी होती है वो न तो लिखा-पढ़ी की परीक्षा से डरते हैं, न मौखिक से… और कभी डरना भी नहीं चाहिए।'
बता दें कि नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित धन शोधन मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को समन भेजा गया था। आज ईडी इस मामले में तीसरे दिन राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है। पहले दिन से ही कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता लगातार धरना प्रदर्शन कर इस पूछताछ का विरोध कर रहे हैं। आज तीसरे दिन भी लगातार पूछताछ चल रही है। हालांकि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित हैं और उनका उपचार चल रहा है। इस वजह से ईडी ने उन्हें बाद में पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS